कोरोना की रोकथाम हेतु बुलन्दशहर के नोडल अधिकारीगण द्वारा डीएम एसएसपी की उपस्थिति में व्यापारियों व उद्योगपतियों के साथ की बैठक


बुलन्दशहर : उ0प्र0 शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी पर जनपद में अंकुश लगाए जाने हेतु एवं पुलिस-प्रशासन के प्रयासों को प्रभावी मार्गदर्शन देने के आशय से जनपद बुलन्दशहर के लिए नामित नोडल अधिकारी आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ श्रीमती अनीता सी.मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रतन द्वारा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यापार मण्डल के सदस्यों एवं उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित की गयी सभी से वार्ता कर लाॅकडाउन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी तथा सभी सचेत किया गया कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी एवं जमाखोरी न की जाए ताकि समय से उचित दरों पर आमजन को आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध हो सके। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक सामान की बिक्री की जाए ताकि कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग प्राप्त हो सके ।