उन्नाव : उपजिलाधिकारी बीघापुर व क्षेत्राधिकारी बीघापुर द्वारा जामा मस्जिद बीघापुर के इमाम से बातचीत की गई और नमाज सभी को अपने घरों में पढ़ने हेतु बताया गया । इमाम साहब द्वारा भी बताया गया कि सभी को उन्होंने हिदायत दे दी है कि अपने अपने घरों में ही नमाज अता करें। और उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सभी से अपील की, लाॅकडाउन का सभी पालन करें, क्योंकि इस महामारी का बचाव ही उपचार है। सभी लोग घर अन्दर रहें।
कोरोना संकट में सब घरों में ही पढें नमाज "उपजिलाधिकारी बीघापुर