नोएडा, कोरोना युध्दवीरों पर कहीं बरस रहे पत्थर तो कहीं बरस रहे फूल
नोएडा : कोरोना महामारी, से जूझ रहा पूरा हिंदुस्तान उसी घड़ी में पूरा हिंदुस्तान संघर्ष कर रहा है उसमें पुलिस डॉक्टर सफाई कर्मी सभी लोग इस महामारी से निपटने में पूरा योगदान भारत सरकार को दे रहे हैं, जिसमें गाँव मोरना, सेक्टर 35 में जागृत करते हुए सेक्टर 24 थाना अध्यक्ष रामेश्वर कुमार मोरना चौकी प्रभारी उत्तम सिंह अरावली सेक्टर 34 चौकी एस आई ओम प्रकाश गिझोड़ सेक्टर 52 चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सभी ने अपने दल बल के साथ मोरना गांव में फ्लैग मार्च निकाला जिसमें गांव वासियों ने फूल बरसा कर तालियां बजाकर भव्य स्वागत किया जोकि एरिया के अंदर किसी भी प्रकार की कोई समस्या दिखाई नहीं दे रही है और उसी को ध्यान में रखते हुए सभी ने थानाध्यक्ष और सभी चौकी इंचार्जों व पुलिस टीम का फूल बरसा कर स्वागत किया । और लाॅक डाउन का पालन करने का वादा किया व पुलिस को अस्वाशन दिया की हम आपके साथ हैं ।