नोएडा : जिला प्रशासन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सख्ती दिखा रहा है। उन अफसरों पर भी कार्रवाई हो रही है, जो इस कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। कोविड-19 के कार्य में लापरवाही बरतने पर शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएमओ ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर डॉक्टर एपी चतुर्वेदी के मुताबिक, अंबेडकर हॉस्टल ग्रेटर नोएडा स्थित क्वारंटाइन फैसिलिटी में समुचित साफ-सफाई नहीं मिली। जिस पर सेंटर की प्रभारी डॉक्टर शशि कुमारी के सर्विस बुक में प्रतिकूल प्रवृष्टि जारी की गई। वहीं अम्बेडकर हॉस्टल में क्वारंटाइन फैसिलिटी में ठहरे हुए लोगों को अन्य स्थान व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया गया है ।