लखनऊ : डीजीपी मुख्यालय के आदेश पर अजय पाल शर्मा के खिलाफ एक और एसआईटी जांच शुरू की गई,
एसआईटी की मेरठ यूनिट ने नोएडा के ईकोटेक थाने में दर्ज एफआईआर से जुड़े दस्तावेज हासिल किए,
50000 के इनामी अनिल भाटी के मोबाइल से मिले थे आईपीएस अजय पाल शर्मा के पर्सनल नंबर से चैट के सुबूत,
नवंबर 2019 में तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने निजी कंपनी से रंगदारी में किया था अनिल भाटी को गिरफ्तार,
अनिल भाटी के मोबाइल पर अजय पाल शर्मा का पर्सनल नंबर गुरु जी के नाम से था सेव,
अनिल भाटी और अजय पाल शर्मा के बीच हुई व्हाट्सएप चैट जून 2018 की बताई जा रही,
जेल में बंद सुंदर भाटी के इनामी भतीजे के सीधे संपर्क में थे अजय पाल शर्मा, चैट से हुआ उजागर,
अनिल भाटी के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट को डिलीट कराने की भी की गई थी कोशिश,
इकोटेक थाने के दीवान ने माल खाने में जमा हुए मोबाइल को निकाल लिया था,
अजय पाल शर्मा के मददगार दीवान के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा,
अब पूरे मामले में एसआईटी जांच की हुई थी सिफारिश,
6 महीने तक डीजीपी मुख्यालय में दबी रही आईपीएस और गैंगस्टर के बीच नेक्सस की जांच फाइल,
डीजीपी HC अवस्थी ने एसआईटी जांच के दिए आदेश। मेरठ यूनिट ने शुरू की जांच ।