उदास होकर कुछ बिना नहाएं श्रद्धालु बैरंग लौटे
बुलन्दशहर : रामघाट 21 दिन के लॉक डाउन के अंतर्गत चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर रामघाट गंगा घाट पर लॉक डाउन का पालन करते हुए रामघाट पुलिस ने नहीं करने दिया गंगा स्नान हजारों की संख्या में गंगाघाट से लौटे श्रद्धालु लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने पर रामघाट वासियों ने पुलिस की जमकर तारीफ करते देखा गया मिली जानकारी के अनुसार देश के अंदर फैली कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी को ध्यान में रखते हुए 21 दिन के लिए किये लॉक डाउन के अंतर्गत रामघाट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर अलीगढ़ बुलन्दशहर की सीमा पर पुलिस बल तैनात किया गया था जिन पुलिसकर्मियों ने गंगा स्नान करने वाले लोगों को सीमा से ही वापस घर भेज दिया गया है लेकिन फिर भी कुछ चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु पुलिस को चकमा देकर तथा तरह-तरह के बहाने लगाकर व दूसरी रास्ताओं से निकलकर गंगाघाट पर पहुंच गए लेकिन घाट पर पहले से ही थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने एस आई यशपाल सिंह, को पुलिस बल के साथ तैनात कर रखा था जिन्होंने शक्ति से लॉक डाउन का पालन करते हुए घाट पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को गंगा घाट से वापस कर दिया लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने पर गंगाघाट पर तैनात पुलिस की ग्रामीणों द्वारा जमकर तारीफ करते देखा गया।