शिकारपुर : मंगलवार 14 अप्रैल को शिकारपुर नगर में सभी लोगों ने अपने-अपने निवास पर डॉ भीमराव अम्बेडकर का 129 वां जन्मदिन बडे ही उल्लासपूर्ण ढग से मनाया गया तथा सभी ने शासन के आदेशानुसार बारी-बारी से बाबा सहाब के चित्र पर माल्यार्पण किया जिसमें मुख्य रूप से शिकारपुर चेयरमैन फूलवती राना, मा महेश कुमार, व सोमलता,नानक चंद बौद्ध, प्रेमपाल सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
लॉक डाउन के मद्देनजर शिकारपुर चेयरमैन, ने अपने घर पर मनाई अंबेडकर जयंती