लॉकडाउन में बाइक पर प्रेस लिखकर घूम रहे टेलर मास्टर, पुलिस ने बाइक को किया सीज


सहारनपुर : कोतवाली मंडी के शाहबेलोल चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार त्यागी द्वारा लॉकडाउन का उलंघन कर बाइकों से घूमते लोगों के विरुद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान में तीन दर्जन से अधिक बाइकों के काटे गये चालान-40600 रुपयो का जुर्माना भी वसूला गया। इसी दौरान प्रेस लिखी गाड़ी पर घूमते एक युवक को रोककर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम फैसल पुत्र मोहम्मद अयूब डिफेंस कॉलोनी बताया ओर कोर्ट रोड पर कपडों की सिलाई करने वाला बताया और पुलिस से बचने के लिए प्रेस लिखने की बात भी कही। जिसके चलते पुलिस द्वारा प्रेस लिखी स्प्लेंडर बाईक को किया गया सीज और भविष्य में लॉकडाउन का पालन करने और घर में रहने की हिदायत देकर छोड़ा गया।