लॉकडाउन में शराब की बंद दुकानों से गायब हो गया स्टॉक

जांच शुरू होने के बाद मुश्किल में शराब व्यवसायी


गाजियाबाद : लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों से गुपचुप तरीके से शराब की अवैध बिक्री करने वाले अब मुश्किल में फंस सकते हैं। लॉक डाउन के दौरान दुकानें बंद होने के बाद राशन, सब्जी व दवा समेत अन्य आवश्यक सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए, लेकिन कुछ शराब के दुकानदारों ने बढ़ती मांग और लॉकडाउन का फायदा उठाकर गुपचुप तरीके से बंद शराब की दुकानों से माल निकालकर ऊंचे दामों पर बेचना शुरू कर दिया है । इसकी शिकायत मिलने के बाद प्रशासन अब पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर शराब की दुकानों का स्टॉक चेक किया जा रहा है और जिनके स्टॉक कम पाए जा रहे हैं उन दुकानों पर कार्यवाही की जा रही है



सूत्रों के अनुसार शहर की शराब की दुकान को खुलवाकर शनिवार देर रात स्टॉक चेक किया गया। प्रशासनिक टीम की निगरानी में पुलिस और आबकारी विभाग की सयुक्त टीम ने दुकान में मौजूद शराब की बोतलों की काउंटिंग की और उसका स्टॉक रजिस्टर से मिलाया। इस दौरान पता चला कि शराब की उठान और लॉकडाउन के दिन तक बिक्री के बाद से स्टॉक में बड़ी कमी हुई है जबकि लॉकडाउन के बाद से सभी दुकानें सरकारी आदेश से बंद हैं।


लिहाजा जब पुलिस और प्रशासनिक टीम ने बंद दुकान से स्टॉक कम होने का कारण पूछा तो सेल्समैन कोई जबाब नहीं दे सका। सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन के बाद से लगभग शराब के 60 आइटम दुकान में कम पाए गए हैं। 


आज सिहानीगेट पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली,गोदाम से शराब ले जाते 9 लोगो को गिरफ्तार किया,भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है ।