मरकज से आए दो जमाती पुलिस को चकमा देकर भाग निकले 

 ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार



बुलन्दशहर : दिल्ली निजामुददीन मरकज से आए दो जमातियों को जनपद में हाई अलर्ट होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार और कराया आइसोलेट लेकिन अफसोस की बात यह रही आइसोलेट करने के बाद अचानक दोनों जमाती मौके से फरार हो गए और क्षेत्र में हड़कम्प मच गया दिल्ली से आए थे दो जमाती मौके से हो गये फरार बड़ी मशक्कत के बाद जमातियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह मामला जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव चंदियाना की मदीना मस्जिद का है थाना नरसेना क्षेत्र के गांव चंदियाना कि मदीना मस्जिद पर जैसे ही पुलिस को जमातियों के रुकने की पता चली तो पुलिस ने वहां पहुंचकर 13 जमातियों को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस जमातियों को आइसोलेट करने के लिए ले गई अचानक वहां दो जामाती जो दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से आए थे गांव चंदियाना की मस्जिद में जिनका नाम नफीस अहमद पुत्र लियाकत अली 46 वर्षीय मेन रोड दिलशाद गार्डन दिल्ली है दूसरा अबरार पुत्र अफसर अली निवासी दिलशाद गार्डन 35 वर्षीय है दोनों ही जमाती दिल्ली की मरकज से आए हुए थे जैसे ही पुलिस ने और डॉक्टरों की टीम दोनों को आइसोलेट करने के लिए ले गयी तभी मौका पाकर दोनों जमाती मौके से फरार हो गए जमातियों के मौके से फरार होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और गेसूपुर गांव से दौलतपुर वाली सड़क पर पुलिस और गांव के लोगों ने पकड़ लिया अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है बड़ा सवाल उठता है थाना नरसेना क्षेत्र की पुलिस की कार्यशैली पर 13 जमातियों को किया गया था गिरफ्तार जिसमें दो जमातियों कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आने की हुई थी पुष्टि आइसोलेट करने के बाद आखिर दिल्ली से आए दोनों जमाती कैसे फरार हो गए।