मुंबई भाटिया अस्पताल के 11 और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 25 हुई

 नई दिल्ली : देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना कहर ढा रहा है. देश की आर्थिक राजधानी और महाराष्ट्र का सबसे प्रमुख शहर मुंबई इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है, कोरोना संकट से मुंबई की हालत बेहद खराब है, मुंबई में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 92 हो गई है, मुंबई में अब तक 1400 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।


अब मुंबई के भाटिया अस्पताल में 11 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि सभी अस्पताल के स्टाफ मेंबर हैं, भाटिया अस्पताल में अब तक कुल 25 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, पहले ही मुंबई के दो अस्पतालों- वॉकहार्ट अस्पताल और जसलोक अस्पताल को सील किया जा चुका है क्योंकि कई डॉक्टरों और नर्सों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था. वॉकहार्ट अस्पताल में कम से कम 26 नर्स और तीन डॉक्टरों कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि जसलोक अस्पताल में 10 कोविड-19 पॉजिटिव कर्मचारी हैं, जिनमें छह नर्स शामिल हैं ।


बता दें कि तैयारियों के लिहाज से महाराष्ट्र को तीन जोन में बांटा गया है. रेड जोन में सबसे ज्यादा खतरे वाले जिले हैं, जबकि ऑरेंज में मध्यम और ग्रीन जोन में कम खतरे वाले जिले रखे गए हैं, मुंबई-पुणे और ठाणे सबसे ज्यादा खतरे वाले रेड जोन में रखे गए हैं, 


देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं, महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 2100 के पार पहुंच चुकी है. राज्य में अबतक सबसे ज्यादा 149 लोगों की मौत हो गई है ।