निर्धन सेवा संस्थान एवं सेवा भारती अनूपशहर ने किया पत्रकार बंधुओं को सम्मानित


बुलन्दशहर : अनूपशहर कोरोना वायरस से उत्पन्न इस वैश्विक महामारी से जहां पूरा विश्व संकट में है वहीं अपनी जान व अपने परिवार की परवाह किए बगैर कोरोना फाइटर्स पत्रकार बन्धु अपने क्षेत्र की हर खबर को सामने लाने का कार्य पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कर रहे हैं अनूपशहर में सामाजिक संगठन निर्धन सेवा संस्थान एवम् सेवा भारती अनूपशहर के पदाधकारियों द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं को सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए अंगवस्त्र एवम् पुष्प देकर सम्मानित किया गया तथा धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया इस अवसर पर निर्धन सेवा संस्थान के प्रबंधक व युवा समाजसेवी एडवोकेट पीयूष गोयल, ने कहा कि संकट के इस समय में सभी पत्रकार बन्धु अपने परिवार और अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से कर रहे हैं वह सराहनीय कार्य है ऐसे समय में पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया जाने वाला कोई भी कार्य सूर्य को दीपक दिखाने जैसा ही होगा फिर भी हम पत्रकार बंधुओ के सम्मान में कुछ कर पायें ये हमारे एवं हमारे संगठनों के लिए सौभाग्य की बात है, मैं अपने व समस्त नगरवासियों की ओर से सभी पत्रकार बंधुओ का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ सेवा भारती वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील निर्मल ने कहा कि महामारी के इस समय में कोरोना योद्धाओं का कार्य प्रशंसनीय है और सभी पत्रकार बंधुओ एवम् परिजनों के स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना करता हूँ इस अवसर पर तारा चंद अग्रवाल, खान चंद शर्मा, प्यारेलाल मास्टर, दिवाकर गौड़, सुनील निर्मल, एडवोकेट पीयूष गोयल, आदि उपस्थित रहे।