नोएडा : सलारपुर सेक्टर 81 भंडारे का 16 वां दिन शिव मंदिर सलारपुर मेट्रो स्टेशन सेक्टर 81 नोएडा की हो रही चारों तरफ प्रशंसा हजारों की तादाद में खा रहे रोज़ खाना जरूरतमंदों को मिल रहा बैठकर भरपेट भोजन,
"जब तक है अन्नदाता, कोई भूखा नहीं सोएगा"
इस महामारी के दौरान कोई भाई भूकें पेट ना रहे
सेवादार के रूप में मौजूद रहे अशोक भाटी अध्यक्ष भाकियू सुभाष नेताजी सुरेंद्र गुर्जर राजीव भाटी कृष्ण भाटी गौरव भाटी रविंद्र भाटी अनिल भाटी अनुज तिवारी आदि लोगों का सहयोग रहा!