नोएडा के डीएम ने कहा, 'राशन पहुंचा दें नहीं तो मैं पहुंचूंगा' फिर क्या था डीएम ने लगे हाथ राशन अधिकारी को फोन मिला दिया. उन्होंने जिला के राशन अधिकारी को कॉल करते हुए कहा कि जल्द, इन्हें राशन पहुंचा दें नहीं तो खुद DM उनके ऑफिस पहुंचेंगे.DM का एक्शन, लगाई फटकारDM ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, इनलोगों को शाम तक राशन उपलब्ध कराएं नहीं तो वो खुद उनके पास पहुंच जाएंगे. जिलाधिकारी ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने, उनको आज शाम तक राशन कार्ड बनाकर दें. उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि अगर कोई भी कोटेदार राशन में कटौती करता है तो वह खुद, उन पर कार्रवाई करें.DM ने भारत माता की जय के लगाए नारेगौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकरी ने महिलाओं को समझते हुए कहा कि वो परेशान न हो, जिला प्रशासन उनके साथ हैं. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए और लोगों से भी लगवाए।
नोएडा राशन पहुंचा दें नहीं तो मैं पहुंचूंगा' फिर क्या था डीएम ने लगे हाथ राशन अधिकारी को फोन मिला दिया