फूलों-मालाओं से कोरोना योद्धाओं का सम्मान


शिकारपुर : कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को गलें में माला पहनाकर स्वागत किया फिर गुलाब के फूल की बरसात पर उनका सम्मान किया गया मास्टर रामनरेश शर्मा, व उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सफाई कर्मियों का हौसला अफजाई की गई सफाई कर्मियों को फल देकर व फूल माला पहनाकर व फूल बरसा कर सम्मान किया गया कार्य शिवकुमार शर्मा, ने कहा है कि यद्यपि वे अपने कार्य को करके अपने फर्ज को भी निभा रहे हैं लेकिन नागरिकों द्वारा दिया जा रहा सम्मान व उसके लिए संजीवनी से कम नहीं है कार्यक्रम में मास्टर रामनरेश शर्मा, मुकेश चन्द्र वाल्मीकि, निखिल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, बबलू शर्मा, अजय शर्मा, राहुल शर्मा, रितिक शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।