प्रदेश अध्यक्ष फेसबुक से करेंगे एनसीसी कैडेट्स एक्स कैडेट्स से बात


बुलन्दशहर : हम सभी कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं जिसमें हमारे एनसीसी कैडेट्स, एक्स कैडेट्स अपनी पूरी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं जो धन्यवाद के पात्र हैं लेकिन ध्यान रखें कि हम अभी जंग नहीं जीत पाएं हैं हमकों कोरोना को हराना हैं तो लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित करना करते रहना है। यह बात एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार शर्मा ने पत्रकारो से कही उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स तथा एक्स कैडेट्स की आवाज बन रहे हैं एनसीसी कैडेट्स तथा एक्स कैडेट्स के मन में बहुत सवाल है कि हम इस समय क्या करें कैसे करें इस विषय पर तो बात होंगी ही लेकिन एनसीसी कैडेट्स तथा एक्स कैडेट्स को रोजगार कैसे मिलें सरकारी भर्तीयों में छूट, सरकारी नौकरियों में एनसीसी कैडेट्स को उम्र में कैसे छूट मिलें यह सब बात करने 6 मई 2020 को दोपहर 11.00 बजे अपने फेसबुक पेज डॉ सोनू कुमार शर्मा पर लाइव आ रहे हैं सभी एनसीसी कैडेट्स तथा एक्स कैडेट्स समय से पहले ही फेसबुक पेज को लाइक कर लें ताकि लाइव वीडियो से जुड़ सकें प्रदेश अध्यक्ष जी का कहना है कि अगर किसी कैडेट्स के अन्दर कोई सवाल या सुझाव है तो वह लाइव वीडियो के समय ही कमेंट कर के अपनी बात रख सकता हैं हम सभी को एक होने की आवश्यकता हैं एनसीसी गान के वाक्य हम सब भारतीय हैं को सार्थक करना है ।