बुलन्दशहर : गुलावठी नगर पालिका परिषद वार्ड आठ के सभासद एवं समाजसेवी राजकुमार फ़ौजी ने स्वयं के खर्चे पर अपने वार्ड की मलिन बस्तियों रामनगर, कर्णपुरी,कलेसर, जमजम कालोनी में घर घर जाकर गरीबों को पांच किलो गेंहू के आटे की 150 पैकिट गरीबों को वितरित की हैं। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 21 दिन के लोकडाउन के दौरान गरीबों को मुफ्त भोजन वितरित करने की मुहिम में शामिल समाजसेवी राजकुमार फौजी ने बढ़ चढ़कर योगदान किया है सभासद राजकुमार फौजी ने कहा कि नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष के अतिरिक्त 25 निर्वाचित सभासद प्रतिनिधियों पांच नामित सभासदों में से वे एकमात्र ऐसे सभासद हैं कि जिन्होंने अपनी स्वयं के खर्चे पर 150 गरीबों को पांच किलो आटे की थैली वितरित की हैं जो किसी भी जनप्रतिनधि ने राहत सामग्री वितरित नहीं की राजकुमार फौजी ने कहा कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और किसी भी सभासद ने नगर में अपने स्वयं के खर्चे पर कोई राहत सामग्री गरीबों को वितरित नहीं की है उन्होंने बताया कि इस राहत सामग्री को वितरण करने में रमेश शर्मा, डॉ रविन्द्र राणा, विपिन तेवतिया, लोकेश, संजीव,सुमन देवी सभासद आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राजकुमार फौजी ने अपने वार्ड के गरीबों को खाद्य सामग्री की वितरित