सिकन्दराबाद डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

 कोरोना महामारी में डेरा के श्रध्दालु कर रहे जरूरतमंदों की मदद


बुलन्दशहर : सिकन्दराबाद बाबा राम रहीम को जेल जाने के बाद भी बाबा राम रहीम के अनुयाइयों ने जरूरतमंदों की मदद कर मनाया डेरा रूहानी स्थापना दिवस एवं जाम-ए-गुरू का दिवस के उपलक्ष्य में सिकन्दराबाद कि साध-संगत ने आठ जरूरतमंद परिवारों को घरेलू राशन वितरित किया ब्लांक भंगीदास मोनू कुमार इंन्सा, ने बताया कि कोराना वायरस जैसी महामारी और लाॅक डाउन के कारण घरों में कैद हुए लोगों तक डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जरूर अनुसार राशन इत्यादि की व्यवस्था लगातार कर रहे हैं ।