सिकंदराबाद,में लाॅक डाउन का नहीं हो रहा है सही से पालन 

 चोरी छुपे अनावश्यक दुकान खोल रहे हैं लोग पुलिस ने साधी चुप्पी, बाजारों में नही हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन


बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है जिसके चलतें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ने इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्णत : करने के लिए कहा है। और लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की थी परन्तु नगर में लोग लाॅक डाउन की धज्जियां उडाते देखे जा सकते है अधिकतर दुकानदार चोरी छुपे अपनी दुकान खोलकर लाॅक डाउन में पुलिस को चकमा दे रहे है गौरबतलब है कि पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लाॅक डाउन चल रहा है इस भंयकर बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है तभी जाकर इस बीमारी से निजात मिल सकती है। लेकिन नगर के लोग बीमारी को गंभीरता से नही ले रहे लाॅक डाउन के दौरान नगर में लोग चोरी छुपे अनावश्यक दुकानों को खोलकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे है बताते चले कि नगर में पूरी तरह से लाॅक डाउन है सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना,सब्जी अनाज मंडी,मेडिकल स्टोर, डाक्टरों की दुकान आदि खोलने के आदेश ही है परन्तु नगर में लोग सुबह ही चोरी छुपे दुकान खोल लेते है। इस दौरान पुलिस का लोगों का कोई खौफ दिखाई नही देता लोग पुलिस चौकी के नजदीक ही अनावश्यक दुकान खुली हुई देखी जा सकती इन दुकानदारों को पुलिस अनदेखा कर आगे चली जाती है साथ ही नगर में जरूरी सामान की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश की भी बाजार में धज्जियां उडते देखा जा सकता है नगर में रेडी ठेलों वालों पर काफी भीड़ देखी जा सकती है इसी तरह किराना ,सब्जी की दुकानों पर भी काफी भीड लगी रहती है क्षेत्राधिकारी, ने बताया है कि यदि लाॅक डाउन के दौरान कोई आदेशों का पालन नही करता है तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजेगी।