उन्नाव कोरोना से परेशान लोगों की किस तरह कर रहे मदद "रहीस अहमद  

 कोरोना संकट की घड़ी में हर तरफ समाज सेवक परेशान लोगों की अपनी सुविधा अनुसार मदद कर रहे हैं



उन्नाव : ग्राम आटा बंथर में ग्रामीणों को राशन देकर की सहायता लोग अपनी सुविधा अनुसार कर रहे हैं ग्रामीणों की मदद, जहां पर ग्रामीणों की मदद करते हुए दिखे रहीस अहमद ग्राम आटा बंथर में रहीस अहमद गांव के लोगों को अपने पास से राशन देकर कर रहे हैं मदद और कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें और घरों से बाहर ना निकले और हम आपको जरूरत की चीजें राशन पानी हम आप तक वितरण करेंगे ताकि आप लोग अपने घर से बाहर ना निकल कर सरकार के निर्देशों का पालन करके इस महामारी से बच सकें।
और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का पालन करते हुए लोगों को एक 1 मीटर की दूरी पर गोला बनाकर गोले में खड़ा किया गया।