उन्नाव : शहर कोतवाली में तैनात सिपाही संतोष कुमार को किया गया लाइन हाजिर।
दैनिक उन्नाव टाइम्स के सम्पादक अरविंद शुक्ला से अभद्रता किये जाने पर जिले के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की कार्यवाही।
वही सी ओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि मौके पर पुलिस वाहन में मौजूद महिला दरोगा लष्मी बाला को भी सही से कार्य करने के दिये गए है निर्देश
जल्द ही महिला दारोगा पर भी हो सकती हैं कार्यवाही
पूर्व में भी हुई हैं कई शिकायतें।