शिकारपुर : तहसील परिसर में कोरोना वायरस वचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, के आवाहन पर पूरे भारत वर्ष में एक बार फिर चमका दिया वहीं शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, तहसीलदार राजकुमार भास्कर, ने अपने तहसील स्टाफ के साथ मोमबत्ती, मोबाइल फोन फ्लैश लाइट जलाई 9 मिनट तक तहसील के आसपास रहने वाले लोगों में चर्चा कि अधिकारी भी मोमबत्ती व अपने फोन कि लाइट भी जलाई हैं इस समय बुराई पर अच्छाई की जीत का परचम लहराया है देश कि जनता ने रामबाण सावित होगी मोदी, की पहल इसी के साथ एकता के प्रतीक में हिन्दू परिवारों के साथ मुस्लिम परिवारों ने भी जमकर दीए जलायें हैं ईश्वर अल्लाह से प्रार्थना की गई तो वही एक दूसरे के अन्दर एक होने की भावना को भी जागृत किया गया है ।
उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, ने भी अपने स्टाफ के साथ मोमबत्ती, मोबाइल कि फ्लैस जलाईं