नोएडा : वैश्विक महामारी के समय मानवता की सेवा करने का मिल रहा है मौका. अशोक भाटी किसान नेता
सलारपुर शिव मंदिर, मेट्रो स्टेशन सैक्टर-81पर लगातार 29 वे दिन भी जरूरतमंदों के लिए जारी रहा भंडारा हजारों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग मैं बैठकर हलवा सब्जी पूरी से किया भरपेट भोजन अशोक भाटी ने बताया आज 10 बजे से मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया है, कोविड-19 संबंधित सभी जांचें पद्मावती सेवा सदन से डॉ सीमा पांचाल व डॉ सोना शर्मा की टीम ने निशुल्क की भंडारे में सेवादार के रूप में मौजूद रहे उमेश चंद भाटी सिंहराज गुर्जर अशोक भाटी सुभाष भाटी मनोज त्यागी बिजेंद्र भाटी धर्मेंद्र भड़ाना अनिल पत्रकार गौरव भाटी सुनील यादव रंगील ठाकुर वरुण कुमार झा आदि
वैश्विक महामारी के समय मानवता को समर्पित "अशोक भाटी