➡देश- कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 42533,देश में कोरोना से 1373 मरीजों की मौत,देश में 11706 कोरोना मरीज ठीक हुए,स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े।
➡दिल्ली- कामगार देश की रीढ़ की हड्डी हैं ,मेहनत,कुर्बानी राष्ट्र निर्माण की नींव है ,लाखों श्रमिक घर वापस लौटने से वंचित हो गए,दुख की बात है की सरकार किराया ले रही है ,मुश्किल की इस घड़ी में किराया वसूल रहे हैं ,‘आज भी लाखों श्रमिक अपने घर जाना चाहते हैं’,न साधन है और न ही पैसा है-सोनिया गांधी
➡दिल्ली- कोरोना को लेकर अनुग्रह राशि देने की घोषणा,NDMC ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा की,कर्मचारी की मौत होने पर सहायता राशि मिलेगी,मृतक के परिजनों को 15 लाख की राशि मिलेगी।
➡लखनऊ- KGMU में 945 सैंपलों की जांच की गई,945 सैंपलों में 51 कोरोना पॉजिटिव मिले,औरैया में 2 लोगों को कोरोना पॉजिटिव,लखनऊ में 2 लोगों को कोरोना पॉजिटिव,कानपुर में 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव, आगरा में 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव,वाराणसी में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव।
➡लखनऊ- लॉक डाउन 3 को लेकर सीएम योगी लेंगे अपडेट,आज से दी गई छूट पर भी समीक्षा करेंगे सीएम,कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम पर भी अपडेट लेंगे ,अस्पतालों में सुविधाओं पर भी समीक्षा करेंगे सीएम।
➡लखनऊ- सीएम योगी टीम 11 के साथ करेंगे बैठक ,10.30 बजे मुख्यमंत्री योगी करेंगे बैठक,मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह रहेंगे,डीजीपी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी रहेंगे।
➡लखनऊ - यूपी में बढ़ते संक्रमण को लेकर तैयारियां तेज,संक्रमण के देखते हुए स्वस्थ्य विभाग ने की तैयारी,कोविड 19 अस्पतालों में बढ़ रहे आइसोलेशन बेड ,आइसोलेशन बेड तेजी से बढ़ाये जा रहे हैं , अब तक 37919 आइसोलेशन बेड किये तैयार,जल्द ही विभाग 52 हजार बेड की संख्या होगी।
➡लखनऊ - कोरोना आपदा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया ,समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को आदेश,1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में नहीं बढ़ेंगी फीस,प्रदेश में मौजूद शैक्षणिक सत्र में नहीं बढ़ेगी फीस, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शासनादेश।
➡लखनऊ- 2 लाख का सिगरेट मसाला बरामद ,पुलिस ने एक अभियुक्त को किया अरेस्ट ,हसनगंज पुलिस ने छापेमारी में पकड़ा।
➡लखनऊ- ग्रीन जोन में बसें चलाने के लिए तैयार होगी योजना,यूपी परिवहन निगम बनाएगा कार्य योजना ,प्रदेश सरकार की एडवाइजरी के बाद तैयारी शुरू,सरकार की एडवाइजरी के बाद बसें चलाने की तैयारी
परिवहन निगम प्रबंधन ने प्रस्ताव मांगा ,सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से बसें चलाने के प्रस्ताव मांगा।
➡लखनऊ- 5 लाख लोगों को रोजगार देने की मुहिम शुरू,लाखों लोगों के लिए रोजगार के इंतजाम शुरू,दूसरे राज्यों से लौट रहे लोगों के लिए रोजगार ,यूपी सरकार के पहले चरण में 5 लाख को रोजगार।
➡श्रावस्ती - श्रावस्ती में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला,कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप,मॉर्डन स्कूल में 21 लोग किए गए हैं क्वारंटीन,21 क्वारंटीन लोगों में अब तक 2 मरीज मिले,जिले में अब तक 7 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
➡सहारनपुर- आज से छूट के समय में हुआ बड़ा बदलाव,सुबह 7 से लेकर 12 बजे तक रहेंगी छूट,हॉटस्पाट इलाके में नहीं दी गई कोई छूट ,हॉटस्पाट इलाके में बाहर घूमने पर होगी कार्रवाई,हॉटस्पॉट इलाके पहले की तरह रहेगा सील ,सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन।
➡गोरखपुर- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी ,गुटखा खाकर सड़क पर थूकने वाले को पकड़ा,गुटखा खाने वाले को गस्त के दौरान पकड़ा,कोतवाली पुलिस ने युवक पर किया केस दर्ज।
➡गोरखपुर- अग्रिम आदेश तक नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें,जिले में अभी शराब अन्य दुकानें नहीं खुलेंगी,गोरखपुर जनपद में कोई नई छूट नहीं मिलेगी,गोरखपुर डीएम ने लॉकडाउन 3 में छूट नहीं दी, निर्माण,कृषि कार्यों के लिए छूट बरकरार रहेगी।
➡गोरखपुर- श्रमिकों को लेकर 2 स्पेशल ट्रेन पहुंची गोरखपुर ,पहली ट्रेन 01901 भिवंडी से गोरखपुर पहुंची ,दूसरी ट्रेन 00957 मुंबई से गोरखपुर पहुंची ,श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग में रखा गया ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी गोरखपुर पहुंचे,अधिकारियों के साथ RPF और रेल कर्मचारी मौजूद।
➡बस्ती- सोशल डिस्टेंस का पालन कर विवाह सम्पन्न,बिना बारातियों के दूल्हा पहुंचा दुल्हन के घर,अपने पिता को लेकर शादी करने पहुंचा दूल्हा,रुधौली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में शादी,सोशल डिस्टेंसिग के बीच रुधौली पुलिस ने कराई शादी,दुल्हन की तरफ से नहीं आया था कोई रिश्तेदार,बस्ती के परशुरामपुर का रहने वाला दूल्हा दुर्गेश।
➡सीतापुर- नैमिषारण्य में 51 श्रद्धालु फंसे ,लॉकडाउन की वजह से श्रद्धालु फंसे,उड़ीसा के रहने वाले सभी श्रद्धालु,श्रद्धालुओं ने लगाई मदद की गुहार,घर भिजवाने की लगाई मदद की गुहार,14 मार्च को नैमिषारण्य आये थे श्रद्धालु।
➡कौशाम्बी- पटाखा के कारखाने में तेज धमाका से हड़कंप,तेज धमाके में घर की छत और दीवार गिरी,धमाके में हादसे में एक महिला की मौत हुई ,हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल ,कोखराज क्षेत्र के भरवारी कस्बे की घटना।
➡बरेली- पूल टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव का मामला,सभी 6 मेडिकल स्टाफ का सैंपल लिया गया,3 डॉक्टर 3 नर्सिंग स्टाफ का लिया सैंपल,एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज का मामला,एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने दी जानकारी।
➡बरेली- बरेली में कोरोना का नया केस मिला,एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला,बरेली में कोरोना मरीजों की संख्या 10,प्रसूता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई,महिला ने अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म,रामपुर गॉर्डन स्थित निजी अस्पताल में डिलीवरी।
➡उन्नाव- झोलाछाप,निजी अस्पताल के जाल में फंसा गरीब,परिजनों को बिना बताए ही कर दिया ऑपरेशन,समय से पहले ही कर दिया पथरी का ऑपरेशन,20 हजार रुपए लेने के बाद किया कानपुर रेफर,लाखों खर्च होने के बाद भी हालत में सुधार नहीं,रुपए खत्म, पीड़ित मरीज को लेकर घर आया,सफीपुर स्थित लाइफ केयर अस्पताल का मामला।
➡बाराबंकी - महिला को कोरोना पॉजिटिव का मामला,संपर्क में आए 18 लोग क्वारेंटाइन किए गए,महिला के इलाज के लिए सुल्तानपुर भेजा,सिद्धौर और ज़ैदपुर के 18 लोग क्वारेंटीन,कस्बे की सभी सीमाओं को सील किया,दुकानों और सिद्धौर कस्बे को किया सेनेटाइज।
➡हापुड़ - लॉकडाउन में खुले शराब के ठेके,सुबह से ही कई किमी लम्बी लाइन,शराब लेने के लिए लोग लाइन में लगे,सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ रहा मजाक,लोगों में नहीं है कोरोना का कोई डर,हापुड़ जिल में हर ठेके का बुरा हाल।
➡संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में एक और पॉजिटिव केस,एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई,संतकबीरनगर में मरीजों की संख्या 28,मगहर के शेरपुर रेहरवा में मिली मरीज,परिवार के कुल 20 लोग कोरोना संक्रमित।
➡ दिल्ली- रेल मंत्रालय सूत्र के अनुसार,राज्य सरकारों से मानक किराया वसूल रहे ,कुल लागत का महज 15% है ,प्रवासियों को कोई टिकट नहीं बेच रहे ,ट्रेनें गंतव्य स्थान से खाली लौट रही हैं ,प्रवासियों को मुफ्त भोजन,बोतलबंद पानी दे रहे ,रेलवे ने अब तक 34 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं।
➡ दिल्ली- विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी,जम्मू-कश्मीर,लद्दाख के अभिन्न हिस्सा-विदेश मंत्रालय ,'गिलगिट,बाल्टिस्तान भी भारत का अभिन्न हिस्सा','गिलगिट,बाल्टिस्तान पाकिस्तान का जबरदस्ती कब्जा','भारत कब्जे वाले इलाकों में परिवर्तन की कोशिश करेगा'।
➡मुंबई- कोरोना संक्रमितों का शव दफनाने पर रोक की मांग ,SC ने याचीका पर सुनवाई से इनकार किया,SC ने मामला वापस बॉम्बे हाईकोर्ट भेजा,HC दो हफ्ते में तय करे- सुप्रीम कोर्ट, मुंबई बांद्रा के घनी आबादी वाले क्षेत्र में कब्रिस्तान।
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री 2000 लीटर फ्रूट वितरित करेंगे,फ्रूट जूस कोल्ड ड्रिंक्स वितरित करेंगे मंत्री,कोरोना वारियर्स को वितरित करेंगे फ्रूट जूस,मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य वितरित करेंगे जूस,14 कालीदास मार्ग पर वितरित करेंगे जूस।
➡ लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने टीम-11 के साथ की बैठक,बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने बनाई रणनीति,प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को लेकर रणनीति,श्रमिकों घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की रणनीति,,सीएम ने श्रमिकों के लिए 10 हज़ार बसें लगाईं,जांच के लिए 50 हज़ार मेडिकल टीमें लगाई,आज 5 ट्रेनें मजदूरों को लेकर प्रदेश में आएंगी,गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक से प्रदेश में आएंगी ट्रेन,सभी कम्युनिटी किचेन का जियो टैगिंग किया,11 लाख क्वारंटीन सेंटरों की भी जियो टैगिंग।
➡ लखनऊ- कोनेश्वर चौराहे पर लोगो की लंबी लाइन ,शराब की दुकान खुलते ही लंबी लाइन,पुलिस की मौजूदगी में बेची जा रही शराब,कैरी बैग,झोले लेकर पहुंचे शराब के शौकीन,2 - 2 दर्जन शराब खरीदकर ले जा रहा घर,ठाकुरगंज के कोनेश्वर स्थित मॉडल शॉप का मामला।
➡संभल- बीजेपी नेता के घर चोरों ने की चोरी,डेढ़ लाख के जेवर और नकदी की चोरी ,छत के जाल का ताला तोड़कर की चोरी ,गुन्नौर थाना के बबराला का मामला।
➡ आज़मगढ़- डीएम एनपी सिंह की अनोखी पाठशाला,लेखपालों के साथ मीटिंग में बने गुरुजी,कोरोना महामारी में डीएम कर रहे मीटिंग,ब्लॉक मुख्यालयों पर लगातार कर रहे मीटिंग,ब्लैकबोर्ड पर दूधिया से लिख कर समझाया, योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने का गणित समझाया।
➡ संतकबीरनगर- धनघटा SDM ने गांव में मारा छापा,SDM मेंखेत में इकट्ठा भीड़ को खदेड़ा ,SDM ,सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ाकर खदेड़ा,उल्लंघन करने वालों को दी चेतावनी,उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई।
➡अम्बेडकरनगर- शराब की दुकाने छोड़कर सभी बंद ,DM ने शराब के लिए जारी की गाइडलाइन,अन्य दुकानदार कर रहे आदेश का इंतजार ,ग्रीन जोन में है अम्बेडकरनगर जिला।
➡प्रतापगढ़- पीएम के खिलाफ गलत टिप्पणी पर पीटा ,विरोध करने पर लोगों ने अधेड़ को पीटा,जेठवारा थाने के डोमीपुर की घटना,पीड़ित पक्ष के लोग जेठवारा थाने में मौजूद,घटना से गांव में तनाव की स्थिति।
➡ शामली - नशीले पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,बरेली से तस्करी कर लाई जा रही थी स्मैक,एक करोड़ की स्मैक की गई बरामद ,दो यूपी, एक हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार,कांधला पुलिस को चेकिंग के दौरान सफलता।
➡सीतापुर- सीतापुर में कोरोना का नया केस मिले,गर्भवती महिला को कोरोना पॉजिटिव,शहर में निजी अस्पताल में भर्ती है महिला ,निजी लैब की जांच में कोरोना की पुष्टि,सूचना पर जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे,लखनऊ रेफर करने की तैयारी में प्रशासन।
➡सीतापुर - डीएम ने एक और हॉटस्पाट किया घोषित,खूबपुर में गर्भवती कोरोना पॉजिटिव मिली,3 किमी इलाके को सीज करने का आदेश,प्राइवेट अस्पताल को भी सीज करने का आदेश,सीतापुर में हॉटस्पाट की संख्या 4 हुई।
➡नोएडा - शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां,पुलिस की टीमें दुकानों पर करा रही पालन,शहर के सभी ठेकों पर भारी भीड़,ADCP खुद फोर्स के साथ कर रहे भ्रमण।
➡नोएडा - प्राइवेट दफ्तरों के गाइड लाइन जारी ,33 प्रतिशत कर्मचारी ही कर सकेंगे काम,पुलिस दफ्तरों को भी करेगी चेक,बिल्डरों को निर्माण के लिए लेनी होगी मंजूरी।
➡ ओडिशा- क्वारेंटाइन सेंटर से 200 मजदूर फरार,गंजम जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रखा था,पुलिस फरार सभी लोगों की तलाश कर रही,स्पेशल ट्रेन से केरल से लाया गया था,ज्यादातर मजदूर यूपी , बिहार,झारखंड के हैं।
➡ गुजरात - सूरत में हजारों मजदूर सड़क पर उतरे, हजारों की संख्या में मजदूरों ने किया बवाल, सूरत पुलिस ने किया लाठीचार्ज.
➡ दिल्ली- J&K में 4G सेवा बहाली की मांग का मामला,याचिक पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा ,J&K में इंटरनेट स्पीड पर नियंत्रण जरूरी ,आंतरिक सुरक्षा के लिए नियंत्रण जरूरी ,राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है , यह फैसला सरकार पर छोड़ देना चाहिए-AG.
➡ दिल्ली - 8 जवान कोरोना पॉजिटिव, SSB की घिटोरनी में 25 बटालियन के हैं जवान, इससे पहले 5 जवानों को कोरोना था, अब तक 13 जवान कोरोना पॉज़िटिव हो चुके.
➡ दिल्ली - सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, सभी ई-रिक्शा मालिकों को मिलेंगे 5000 रुपये.
➡दिल्ली - यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख को आगे टालने का फैसला लिया है. परीक्षा 31 मई को होने वाली थी. यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर इसके बारे में सूचना जारी कर दी है. परीक्षा की अगली तारीख के बारे में फैसला 20 मई को लिया जाएगा.
➡ दिल्ली- दिल्ली दंगों में शहीद IB अफसर को 1 करोड़,सम्मान राशि देने को दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी,मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी ,दिल्ली दंगों में IB अफसर की दर्दनाक हत्या हुई थी, हमने सम्मान राशि का एलान किया था, उम्मीद इसी हफ़्ते परिवार को राशि मिल जाएगी-CM
➡ दिल्ली- पुलिस कर्मियों को समर्पित वीडियो किया शेयर,चांदनी महल थाने में तैनात स्टाफ का वीडियो,चांदनी महल थाने के 9 लोग संक्रमित मिले थे,पुलिस वालों के परिवार का वीडियो शेयर किया।
➡ दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चिंता जाहिर की, दिल्ली में मिल रही छूट को लेकर चिंता जाहिर, दिल्ली में कोरोना के ज्यादा मामले हैं- हर्षवर्धन, 'मेरे विचार से यहां ज्यादा छूट नहीं मिलनी चाहिए'
➡ आगरा- राशन डीलर ने युवक को जमकर पीटा ,घटतौली का विरोध करने पर युवक को पीटा ,आनंदनगर पक्की सराय मोड़ की घटना,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
➡ शाहजहांपुर- डीएम ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन,अधिकारी और कर्मचारी कर रहे उल्लंघन,झुंड में खड़े दिखाई दिए अधिकारी और कर्मचारी,पब्लिक को दे रहे अनुपालन करने का निर्देश।
➡ देहरादून- विधायक अमनमणि त्रिपाठी को किया अरेस्ट,विधायक और उनके 12 सहयोगी गिरफ्तार,बंदी प्रतिबंध के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट,गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया,ऋषिकेश में विधायक को गिरफ्तार किया गया।
➡ अलीगढ़- जिला अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही ,बुजुर्ग की हालत बिगड़ी, नहीं किया इलाज,पैर टूटने पर जिला अस्पताल आया बुजुर्ग ,घंटों से स्ट्रेचर पर बुजुर्ग, बोलना किया बंद,इमरजेंसी के बाहर परिजन लगा रहे गुहार ,मलखान सिंह जिला अस्पताल का मामला
➡ बलिया-रोडवेज पर भूखे पड़े मजदूरों का मामला,डीएम श्रीहरिप्रताप रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे ,मजदूरों की खाने की व्यवस्था करवाई,उरई भेजने को मजदूरों के लिए बस लगाई , बच्चों के लिए चॉकलेट, बिस्किट भी मंगाया।
➡बरेली- पीलीभीत के युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,कोपल अस्पताल में हुआ था इलाज,इलाज के दौरान युवक का लिया था सैम्पल,निजी लैब में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई,युवक एसआरएमएस अस्पताल में शिफ्ट, कोपल अस्पताल को किया गया बंद,सभी डॉक्टरों, स्टाफ का होगा कोरोना टेस्ट।
➡एटा - दो पक्षों की बीच खूनी संघर्ष का मामला, दो दिन पहले हुआ था खूनी संघर्ष, दोनों तरफ से दर्जनभर लोग हुए घायल, भैंस को पानी पिलाने को लेकर हुआ था विवाद, जलेसर थाना क्षेत्र के गणेशपुर का मामला.
➡मऊ - लॉकडॉउन में पुलिस टीम पर लॉकडॉउन का उल्लंघन कर रहे ग्रामीणों ने लाठी-डडों से किया हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल, 30 अप्रैल की बताई जा रही है घटना, 21 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, सरायलखंसी थाना क्षेत्र चोरपाखुर्द की घटना.
➡कुशीनगर - 20 हजार का इनामिया गिरफ्तार, गैगस्टर एक्ट में वांछित था इनामी, कप्तागंज के बभनौली का इनामी अब्दुल रज्जाक.
➡गोंडा - हार्ट अटैक से एक और शिक्षामित्र की मौत, 3 साल से अवसाद में चल रहे था शिक्षामित्र, कर्नलगंज के बुढ़वालिया में तैनात शिक्षामित्र.
➡बांदा - पिता ने की मासूम बेटी की हत्या, बेटी के शव को काटकर फेंका, प्रेम प्रसंग के चलते की बेटी की हत्या, हत्या कर पिता मौके से हुआ फरार, बांदा क्षेत्र के खुरहंड गांव का मामला.
➡गाजीपुर - DM ओमप्रकाश आर्य ने जारी की गाइडलाइन, ग्रामीण क्षेत्रों में दुकाने खोलने की अनुमति, कैंटोनमेंट-नगरपालिका में भीड़भाड़ वाले स्थान बन्द, गली मोहल्ले की दुकानें खुल सकेंगी, शराब की दुकानें सुबह 10 से 7 बजे तक
➡ दिल्ली - देश में 42533 लोगों को कोरोना, देश में कोरोना से 1373 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान, 24 घंटे में कोरोना के 2553 नए मामले.
➡ दिल्ली - जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने किया हमला, हंदवाड़ा में CRPF दल पर हमला किया, क़ाज़ियाबाद के पास CRPF के गश्ती दल पर हमला, हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं, सेना ने इलाके को सील किया.
➡ दिल्ली - लॉकडाउन 3 के पहले दिन बाजार गिरा, सेंसेक्स में 2000 अंकों से ज्यादा गिरावट, निफ्टी भी 9000 के नीचे बंद हुआ, आज सेंसेक्स भारी गिरावट के बाद 31715 पर बंद, निफ्टी भी 9293 अंक पर बंद हुआ, सेंसेक्स में आज 5.94% की गिरावट, निफ्टी में 5.75% की गिरावट दर्ज हुई, सेंसेक्स की 8वीं सबसे बड़ी गिरावट.
➡ लखनऊ - सीएम योगी के प्रयास से प्रवासियों के लिए आने की राह हुई आसान, सीएम योगी ने पोर्टल बनाने का दिया निर्देश, दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोग रजिस्ट्रेशन कराएं, Jansunwai.up.nic.in पर दो लिंक पर करें सम्पर्क, कल दोपहर से जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, android.app पर भी उपलब्ध हो जाएगा पोर्टल.
➡ लखनऊ - पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य शुरू, लखनऊ से ग़ाज़ीपुर तक एक्सप्रेसवे बन रहा, 341 किमी लम्बा है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, 42 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य हो चुका, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 8 पैकेजों में निर्माण हो रहा, सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण का वीडियो.
➡ प्रयागराज - 8 मई से खुलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट, दो शिफ्ट में हाईकोर्ट में होगा काम, पहली शिफ्ट 10:30 से 12:30 तक चलेगी, दूसरी शिफ्ट 1:30 से 3:30 तक चलेगी, हाईकोर्ट में दो शिफ्टों में होगा काम, हाईकोर्ट में प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, एक शिफ्ट में क्रिमिनल केस की सुनवाई, एक शिफ्ट में सिविल केस की कोर्ट खुलेगी, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच भी 8 मई से खुलेगी.
➡ मुरादाबाद - घर जाने के लिए सड़क पर उतरे मजदूर, बिहार के रहने वाले सैकड़ों पीड़ित मजदूर, गलशहीद में फंसे हैं बिहार के मजदूर, पुलिस ने मजदूरों को समझाकर रोका, प्रक्रिया के तहत मजदूरों को भेजा जाएगा
,रोजगार जाने के बाद मजदूरों का हंगामा.
➡ हापुड़ - दो और कोरोना संक्रमित हुए ठीक, अबतक 12 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, जिले में अभी 31 कोरोना संक्रमित हैं.
➡ मेरठ - मेरठ में 14 और नए कोरोना मरीज मिले, सब्जी विक्रेता समेत कई चेन में कोरोना, मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या 156, मेडिकल की कोरोना लैब की जांच रिपोर्ट, मेरठ जिलाधिकारी ने की पुष्टि.
➡ ग्रेटर नोएडा - शराब नशे में बाइक सवार ने मारी टक्कर, हादसे में दो बाइक सवार हुए घायल, पास में खड़े कई लोग बाल-बाल बचे, पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, दादरी सरकारी अस्पताल के पास की घटना.
➡ फिरोजाबाद - जिले में 4 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 157 हुई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि.
➡ बलिया - घाघरा नदी में नहाते समय 5 बच्चे डूबे, एक बच्चे का शव घाघरा से बरामद, नदी में डूबे 4 बच्चों की तलाश जारी, बैरिया के इब्राहिमाबाद नौबरार का मामला, बच्चों के डूबने से गांव में मचा हाहाकार.
➡ एटा - नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, अभीतक शव नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देहात क्षेत्र के जिरसमी नहर का मामला.
➡ नोएडा - नोएडा में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, सेक्टर 30 में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले, सेक्टर 31, 45, 22 में भी मिले पॉजिटिव, CICF में भी एक मरीज पॉजिटिव मिला, जिम्स हॉस्पिटल हॉस्टल में कोरोना पॉजिटिव, नोएडा में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 179, 82 रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव मरीज मिले.
➡ प्रयागराज - गला रेतकर युवक की हत्या का मामला, परिजनों के तहरीर पर 5 लोगों पर केस, परिजनों ने 5 लोगों पर नामजद केस किया, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, गांव के बाहर पहाड़ी पर युवक का शव मिला था, सिर कटा शव गांव के बाहर पहाड़ी पर मिला था, मृतक संजय शुक्ला ग्राम रोजगार सेवक था, खीरी थाना क्षेत्र के सलैया गॉंव का मामला.
➡ आगरा - आगरा में कोरोना का कहर जारी, 15 पत्रकार भी कोरोना के चपेट में आए, आगरा में 15 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, आगरा में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आगरा में कोरोना के अबतक 612 केस.
➡ महोबा - शिक्षण व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो, मिशन शिक्षण ग्रुप में डाली अश्लील फोटो, 136 अध्यापकों सहित दर्जनों महिलाएं है, अश्लील फोटो से ग्रुप के टीचरों में हड़कम्प, शिक्षण संबंधी जानकारी के लिए बना है ग्रुप, अध्यापक छत्रपाल यादव ने डाली थी फोटो, जैतपुर पूर्व माध्यमिक स्कूल में तैनात है.
➡ बांदा - स्पेलर मशीन से नाबालिग का हाथ कटा, कारखाना मालिक नहीं करा रहा इलाज, इलाज के लिए नाबालिग लाचार, बबेरू कोतवाली के मुरवल का मामला.
➡ लखीमपुर - SDM ने राना मॉडल शॉप पर मारा छापा, 600 से ज्यादा बोतल बिकने का मामला, मार्च में एक ही दिन में बिकी शराब, बिक्री रजिस्टर में हेराफेरी करने का शक, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
,शहर के राना मॉडल शाप का मामला.
➡ बुलंदशहर - एक निजी फार्म हाउस के स्टोर रूम में लगी आग, लाखों की कीमत का सामान जलकर हुआ राख, डेकोरेशन का सामान भी जलकर हुआ राख, फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡ एटा - सकरौली के ग्रामीण बैंक प्रबंधक को कोरोना, आगरा के एक अस्पताल में चल रहा इलाज, इलाज से पहले चिकित्सकों ने कराई थी जांच, बैंक के कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया, सकरौली थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक का मामला.
➡ अमरोहा - 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मृतक महिला के परिवार से है संबंधित, कुछ दिन पहले महिला की हुई थी मौत, अमरोहा में कोरोना मरीजों की संख्या 31.
➡ गाजियाबाद - लॉकडॉउन उलंघन करने वालों को येलो-रेड कार्ड, दुकानदारों के नियमों का उल्लंघन करने पर निर्देश, दो बार चेतावनी के तौर पर येलो कार्ड दिया जाएगा, तीसरी बार में दुकानदारों को रेड कार्ड दिया जाएगा, रेड कार्ड के बाद दुकानदारों पर होगा मुकदमा.
➡ गाजियाबाद - चामुंडा चौकी इंचार्ज की लोगों ने की पिटाई, झगड़ा सुलझाने गए थे चौकी इंचार्ज, युवक को ड़डे से मारने के बाद हुई पिटाई, पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज किया, मुरादनगर थाना क्षेत्र का पूरा मामला.
➡ सीतापुर - मॉडल शॉप पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, मॉडल शॉप सहित 3 दुकानों को किया सीज, बस स्टॉप पर मॉडल शॉप को किया सीज, सोशल डिस्टेंसिंग पालन न होने पर कार्रवाई, स्टॉक रजिस्टर कंप्लीट न होने पर कार्रवाई, DM आदेश पर SDM सदर ने की कार्रवाई.
➡ फर्रुखाबाद - डीएम ने ग्रीन जोन में दुकानें खोलने की दी अनुमति, दुकानों का लेफ्ट और राइट में किया बंटवारा, 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, शराब ठेकों को खोलने की दी गई अनुमति,
शहर में ई-रिक्शा टैक्सी प्रतिबंधित रहेंगे, कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस.
➡ बहराइच - डीएम ने व्यापारियों के साथ बैठक की, 16 मार्गों पर दुकानें,बाजार, बंद रहेंगी, गली मोहल्लों में सभी दुकानें खुलेंगी, मॉल और मुख्य बाजार बन्द रहेंगे, मौरंग गिट्टी दुकानें मुख्य मार्गों पर नहीं,
शराब दुकानों को खोलने का आदेश जारी, आदेश के मुताबिक खुल सकेंगी दुकानें.