आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करने में बुलंदशहर का 17 वां स्थान

 "अव्वल प्रदेश में एप के सबसे ज्यादा यूजर्स गौतमबुद्ध नगर के गाजियाबाद दूसरे व लखनऊ तीसरे स्थान पर बुलन्दशहर का नम्बर 17 वां, 


"अब तक प्रदेश में 1.22  करोड़ लोगों ने किया एप डाउनलोड, 


बुलन्दशहर : कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करने के लिए लांच किये गये आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के मामले में प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर अव्वल है गाजियाबाद दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर हैं मेरठ सातवें नंबर पर है प्राप्त विवरण के अनुसार प्रदेश में 30 अप्रैल तक करीब 1.22  करोड़ लोगों ने एप डाउन लोड किया है आरोग्य सेतु एप को पिछले महीने दो अप्रैल को लॉन्च किया गया था केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए इस एप को डाउन लोड करना अनिवार्य कर दिया है प्राप्त विवरण के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जिले की आबादी 20.58 लाख है और वहां पर करीब 6.38 लाख लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउन लोड किया है आबादी के लिहाज से 31.02 प्रतिशत यूजर्स हैं गाजियाबाद में  41.75 लाख की आबादी में से करीब 6.95 लाख  लोगों ने एप डाउन लोड किया है जो कि 16.67 फीसद है मेरठ में 43 लाख की आबादी में से करीब 2.97 लाख लोगों ने एप डाउन लोड किया है जिसका प्रतिशत 6.93 है हापुड़ जिले में 16.71 लाख की आबादी में से 88006 लोगों ने एप डाउन लोड किया है यह 5.27 प्रतिशत है बागपत जिले में 16.27 लाख की आबादी में से 80326 लोगों ने एप डाउनलोड किया यह आबादी के लिहाज से 4.94 प्रतिशत है बुलन्दशहर में 43.69 लाख लोगो में से करीब 2.11 लाख लोगों ने एप डाउनलोड किया है इसका 4.84 प्रतिशत है सहारनपुर जिले के 43.29 लाख लोगों में से करीब 2.01 लाख लोगों ने एप डाउनलोड किया इसका 4.65 प्रतिशत है मुजफ्फरनगर में 35.34 लाख लोगों में से करीब 1.51 लाख  लोगों ने एप डाउनलोड किया इसका प्रतिशत 4.30 है शामली में 16.40 लाख लोगों में से 61487 लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउन लोड किया है इसका प्रतिशत 3.75 है लखनऊ के 57.32 लाख लोगों में से करीब 7.92 लाख लोगों ने एप डाउनलोड किया आबादी के हिसाब से यह 13.83 प्रतिशत है प्रयागराज में 74.36 लाख लोगों में से 4.50 लाख लोगों ने एप डाउनलोड किया जो 6.06 प्रतिशत है श्रावस्ती में 13.95 लाख आबादी में से 24727 लोगों ने एप डाउन लोड किया जो 1.77 प्रतिशत है आबादी के हिसाब से यूजर्स के मामले में गौतमबुद्ध नगर पहले गाजियाबाद दूसरे और लखनऊ तीसरे नम्बर पर है मेरठ सातवें नम्बर पर है हापुड़ व बागपत 13 वें व 15 वें नम्बर पर जबकि बुलन्दशहर 17 वें नम्बर पर है, 
आरोग्य सेतु एप कुल 11 भाषाओं में उपलब्ध है यह एंड्राइड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करता है इस ऐप की मदद से यूजर्स को अपने आस-पास कोरोना संक्रमित लोगों की जानकारी मिलती है साथ ही इस ऐप में दिया गया सिस्टम आपको यह भी बताता है कि आप कोरोना संक्रमित हैं या नहीं ।