अपनी समस्याओं को लेकर सब्जी मंडी के आढ़ती  एसडीएम मंडी सचिव से मिले


शिकारपुर : नगर कि नवीन अनाज मंडी में सब्जी मंडी बन्द होने से किसानों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना किसानों ने आढ़तियों को सुनाया अपना दुखड़ा कहां की खेतों में ही बेकार हो रही है सब्जी आढ़ती इकट्ठा होकर शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, शिकारपुर मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा, से मिलें एसडीएम, ने सब्जी मंडी के आढ़तियों को सब्जी मंडी से अलग एक निश्चित स्थान पर किसानों से सब्जी खरीदने की बात कही नगर के सभी सब्जी मंडी के आढ़तियों को इस सुझाव पर दी अपनी सहमति किसानों को मिली राहत अब सब्जी को आढ़तियों के पास भेज सकेंगे बिना किसी परेशानी के किसानों को चेहरों पर दिखीं खुशी आढ़तियों ने कहां कि अब किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है सब्जी की अब कोई कर्मी नहीं रहेगी ।