औरंगाबाद में मालगाड़ी के चपेट में आने से 15 मजदूरों की मौत 

 महाराष्ट्र से पैदल ही लौट रहे थे मध्य प्रदेश अपने गाँव


औरंगाबाद : शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास जालना रेलवे लाइन (Railway line ) पर मालगाड़ी (Goods Train ) की चपेट में आने से 15 मजदूरों Labours  की मौत हो गई, और चार घायल बताए जा रहे हैं क्या है पूरा मामला लांक डाउन के दौरान यह मजदूर महाराष्ट्र से रेलवे लाइन पर पैदल चलकर मध्य प्रदेश जाने के लिए निकले थे जब यह औरंगाबाद के पास पहुंचे थे कि पीछे से आती तेज रफ्तार मालगाड़ी ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे 15 मजदूरों की मौत हो गई और चार घायल बताए जा रहे हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है रेलवे लाइन से लाशों को उठाने का काम जारी है ।