बुलन्दशहर : डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी राजपूत, ने बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, से उसके कार्यालय में मुलाकात कर डिबाई विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना कोविड-19 के सम्बन्ध में विभिन्न स्तर पर किए जा रहे कार्यों तथा पिछले दिनों क्षेत्र में घटित कुछ घटनाओं को लेकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर चर्चा की बैठक के दौरान जनपद बुलन्दशहर के स्याना विधायक देवेंद्र कुमार लोधी, खुर्जा विधायक विजेन्द्र सिंह खटीक, भी मौजूद रहे सभी ने अपने क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर बुलन्दशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, से बातचीत की ।
बुलन्दशहर, एसएसपी से एमएलए ने मुलाकात कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था के विषय में की चर्चा