बुलन्दशहर : जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा मे आतंकियों के खिलाफ अभियान के दौरान जनपद बुलन्दशहर के मूल निवासी कर्नल आशुतोष शर्मा के शहीद होने की खबर प्राप्त हुई इस घटना से जनपद को एक बड़ा नुकसान हुआ है जिला प्रशासन ईश्वर से प्रार्थना करता है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे जिला प्रशासन की संवेदनायें उनके परिवार के साथ है और जिला प्रशासन उनके परिवार की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है तहसील प्रशासन आज सुबह से ही उनके परिवार वालों के सतत सम्पर्क में है तथा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, द्वारा भी उनके परिवार वालों से दूरभाष पर वार्ता कर संवेदना व्यक्त करते हुए हर प्रकार के प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ज्ञातव्य है कि आशुतोष शर्मा बुलन्दशहर के इलना परवाना गांव, थाना खानपुर तहसील स्याना के मूल निवासी हैं फिलहाल शहीद का परिवार राजस्थान-जयपुर में शिफ्ट है शहीद कर्नल ने बुलन्दशहर नगर में स्थित डीएवी इंटर कॉलेज से ही इंटरमीडिएट तक पढ़ाई भी की थी कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद होने वालों में कर्नल आशुतोष शर्मा 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे और वे वेगार्ड्स रेजिमेंट से ताल्लुक रखते थे इनकी पत्नी का नाम श्रीमती पल्लवी शर्मा व 10 साल की बेटी है जिसका नाम कुहू है इसके अतिरिक्त परिवार में इनके एक बड़े भाई पीयूष शर्मा हैं जो कि जयपुर में रहते हैं और उन्हीं के साथ शर्मा की माताजी भी रहती हैं सोनू पाठक जो कि परवाना गांव में रहते हैं उनके चचेरे भाई हैं जिला प्रशासन उनसे लगातार संपर्क में है ये परवाना गाँव से निकलकर जयपुर पहुंच चुके हैं उनके द्वारा बताया गया कि बॉडी कल मिलेगी और आज जयपुर में घर में डिस्कशन उपरांत यह तय करेंगे कि अंतिम संस्कार कहां किया जाना है ।
बुलन्दशहर जिला प्रशासन की संवेदनाये शहीद के परिवार के साथ जिला प्रशासन हर मदद के लिए है तैयार