बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट कार्यालय में शुरू हुई आटोमेटिक थर्मल स्केनिंग

 बुलन्दशहर : कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिदिन आने जाने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए आने वाले अधिकारीयों, कर्मचारियों व आवश्यक कार्य से आ रही जनता की आटोमेटिक थर्मल स्केनिंग होगी कार्यालय के गेट पर आटोमेटिक थर्मल स्केनर स्थापित कराया गया है जिसे पकड़ने के लिए किसी व्यक्ति की ज़रूरत नहीं है इससे कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्केनिंग की जा सकेगी। विदित हो कि यहां भारी तादात में फल, सब्जी, खाद्यान के व्यापारी, दुकानदार, किसान आदि का आवागमन पास जारी कराने के लिए होता है हालांकि इसके लिए प्रशासन ने सिर्फ जरूरी लोगों के लिए ही पास जारी किए हैं इसके बावजूद यहां प्रतिदिन जुट रही भीड़-भाड़ के मद्देनजर किसी संक्रमित व्यक्ति के आगमन को लेकर भी इनकार नहीं किया जा सकता जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए शुक्रवार से कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग आरम्भ करा दी है डीएम रविन्द्र कुमार, ने बताया कि स्केनर मशीन से लोगों की स्केनिंग करने के बाद ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है ।