छतारी पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से दबंगों द्वारा खुलेआम बेची जा रही ब्लेक में ओवर रेट शराब 


बुलन्दशहर : छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद शराब ठेका पर दबंग संचालक द्वारा खुलेआम ओवरवेट ब्लेक में शराब बेची जा रही है काफी बार शिकायत करने के बाद भी छतारी पुलिस और आबकारी विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है थाना पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से दबंग ठेका संचालक द्वारा खुलेआम शराब बेची जा रही है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और दबंग ठेका संचालक के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है आखिर साबित हो रहा है कि शराब माफियाओं पर छतारी पुलिस और आबकारी विभाग का साया है जिसके साए से शराब माफियाओं को कोई डर नजर नहीं आ रहा जब इसकी जानकारी छतारी पुलिस और आबकारी विभाग को दी जाती है तो कार्यवाही करनी करने की बात कहते हुए फोन को काट दिया जाता है लेकिन अभी तक शराब माफियाओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है इतना ही नहीं सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ-साफ कहा है कि ठेका के पास बैठकर शराब पीने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी लेकिन शराबी ठेका से शराब खरीदकर ठेका के पास बैठ कर आराम से पीते नजर आते हैं लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन मौन बना हुआ है  आखिर क्यों छतारी पुलिस और आबकारी विभाग इन शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना नहीं चाहता हैं किया छतारी पुलिस और आबकारी विभाग की सह पर ही बेची जा रही है शराब ।