एसएसपी ने क्वारंटाइन सेन्टर व हाॅट स्पाॅट एरिया का किया निरीक्षण  

 ड्यूटीरत सभी पुलिस कर्मियों को थर्मल स्कैनर व फिंगरटिप पल्स आँक्सीमीटर से चैक किया गया एवं पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, फेसकवर आदि किए गए वितरित


शिकारपुर : कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा थाना सलेमपुर क्षेत्र ग्राम चिट्टा स्थित कोविड-19 हाॅस्पिटल व थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत सैनी फार्म हाउस स्थित क्वारंटाइन सेन्टर व कस्बा शिकारपुर हाॅट स्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक,प्रेरित किया गया तथा लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति लाॅक डाउन नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ड्यूटीरत सभी पुलिस कर्मियों का थर्मल स्कैनर से तापमान चैक किया गया तथा फिंगरटिप पल्स आॅक्सीमीटर द्वारा आॅक्सीजन व पल्स रेट चैक की गयी जिससे पुलिस कर्मियों में स्वस्थ होने का भाव उत्पन्न हो सके ताकि सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मी इस वैश्विक महामारी में स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा व लगन से निर्वहन कर सकें साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क, फेसकवर आदि सामान वितरित किया गया ।