बुलन्दशहर : गौकशी की घटना में वांछित 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी महमूद अली थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त महमूद अली शातिर किस्म का गौ-तस्कर है जिसके द्वारा अपने अन्य साथी गुलजार इमरान सत्तार अमन सईद आदि के साथ मिलकर दिनांक 31.03.2019 को धमैडा अड्डा मस्जिद वाली गली में स्थित गुलजार के आहते में गौकशी की सनसनीखेज़ घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-280/19 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 व धारा 120 बी भादवि पंजीकृत है इस अभियोग में अभियुक्त महमूद अली लगातार वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता महमूद अली उर्फ जमील उर्फ कबरा उर्फ बड़ा उर्फ छोटा पुत्र सद्दीक अली निवासी आयशा मस्जिद वाली गली धमैड़ा अड्डा, थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर
बरामदगी एक नाजायज छुरी ।
गौकशी की घटना में वांछित 20 हजार का इनामी गिरफ्तार