नोएडा : सलारपुर सेक्टर 81 शिव मंदिर पर 40 दिन से कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीबों को खाना खिला रहे हैं आज अशोक भाटी नेता किसान यूनियन ने हजारों लोगों को खाना खिला कर मनाई पिता की पुण्यतिथि,
भाकियू नेता अशोक भाटी ने अपने पिता स्व श्री हरशरण सिंह भाटी पुत्र स्व चौधरी दौलत सिंह मुनीमजी की दिनांक 6 मई 2020 को "16" वी पुण्यतिथि पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करा हजारों जरूरतमंदों को निरंतर चल रहे "40" वे भंडारे में खीर सब्जी पूरी प्रसाद वितरण किया इस मौके पर परिवार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे शोवीर प्रधान रवि प्रधान महेंद्र भडाना बिजेंद्र भड़ाना भूप सिंह भूपेंद्र कसाना मनोज त्यागी धर्मेंद्र भाटी लोकेश भाटी ओम प्रकाश मिश्रा बादल बेसोया धर्मेंद्र भड़ाना योगेश बैंसला मनोज भाटी सतीश शर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे