इस वक्त की बड़ी खबर

 11 मई 2020 12:00 बजे तक की सभी छोटी-बड़ी खबरें


दिल्ली-रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर,12 मई से चलेंगी ट्रेनें
नई दिल्ली आज से टिकटों की होगी बिक्री,15 पैसेंजर ट्रेनों से होगी शुरूआत, आज शाम 4 बजे के होगी टिकटों की ब्रिक्री,दिल्ली से अन्य राज्यों को जाएंगी ट्रेनें,मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी,


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 67 हजार पार, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 67152 हुई, देशभर में कोरोना से 2206 लोगों की मौत हुई, 24 घंटे में कोरोना के 4213 नए केस, 24 घंटे में 97 मरीजों की मौत हुई,


➡दिल्ली- आईसीएमआर की नई गाइडलाइन, कोरोना मरीजों की मौत के कारणों जानकारी, डॉक्टर्स को मौत के कारणों की सूचना देनी होगी, सांस लेने में तकलीफ, हार्ट संबंधी सूचना देंगे,


➡लखनऊ- कल जांच किए सैंपल में 16 कोरोना पॉजिटिव, 755 सैंपल में 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 7 कोरोना पॉजिटिव लखनऊ में भर्ती किए गए, उन्नाव निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव एक युवक फर्रूखाबाद में भर्ती, 3 कोरोना पॉजिटिव औरैया में भर्ती किए गए, कोरोना पॉजिटिव 4 लोग रामपुर में भर्ती हुए,


➡लखनऊ- 15 लाख बच्चों का टूट गया वैक्सीन चक्र, 8000 बच्चों का टीकाकरण लखनऊ में नहीं हुआ, यूपी में हर साल 55 लाख बच्चों का जन्म होता है,


➡लखनऊ- एड्स की टेस्टिंग मशीन से होगी कोरोना जांच, केजीएमयू और मेरठ मेडिकल कॉलेज से शुरुआत, दोनों संस्थानों में 600 जांच प्रतिदिन हो सकेगी, HIV की अवॉर्ड्स मशीन का किया जाएगा प्रयोग,


➡लखनऊ- यूपी में आंधी,पानी से 40 की मौत, विभिन्न जिलों में 40 लोगों की मौत, कई जिलों में आया था तेज तूफान, लखनऊ में आंधी,पानी से 2 की मौत,


➡गोंडा- गोंडा में कोरोना का एक और मरीज, मुंबई सब्जी मंडी से आए युवक को कोरोना, युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 3 मई से युवक क्वॉरेंटाइन किया गया था, बाद में युवक को घर छोड़ा गया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवक भर्ती, पंडरीकृपाल हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, झंझरी ब्लॉक क्षेत्र का रहने वाला है युवक, गोंडा में कोरोना के अबतक 13 मामले,


➡अमेठी- मजदूरों से भरी तेज रफ्तार ट्रक पलटी, ट्रक पर सवार कई दर्जन मजदूर घायल, नासिक से सोनभद्र जा रहे थे मजदूर, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, 3 की हालत गंभीर,सुल्तानपुर रेफर हुए, कुछ लोगों को क्वारेंटीन सेंटर भेजा गया, वारिसगंज चौकी क्षेत्र के हाईवे पर हादसा,


➡अमेठी- पेड़ काटने के विवाद में चले धारदार हथियार, 2 समुदाय के आधा दर्जन लोग गंभीर घायल, बीती रात तेज आंधी के दौरान गिरा था पेड़, पेड़ काटते समय एक बच्ची घायल हुई थी, गंभीर हाल में 2 लोग जिला अस्पताल रेफर, मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला,


➡मुरादाबाद- पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या की, 2 मोबाइल फोन रखने पर पत्नी का शक था, अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर दी, हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा था, मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र की घटना,


➡गाजीपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव केस, मरदह ब्लॉक के नासिरुद्दीनपुर का है युवक, कुछ दिन पूर्व ही मुम्बई से आया था युवक, वाराणसी मंडलीय अस्पताल में होगा इलाज, गाजीपुर में अबतक कोरोना के 8 मरीज मिले, एसीएमओ उमेश कुमार ने पुष्टि की,


➡शामली- लॉकडाउन का BJP नेता ने मजाक बनाया, लॉकडाउन में सैकड़ों लोगों की पंचायत की, 2 पक्षों का झगड़ा सुलझाने में नियम भूले, थानाभवन इलाके में लोगों की पंचायत हुई, बिना मास्क लगाए ही पहुंचे थे सैकड़ों लोग, थानाभवन के गांव दखोड़ी में हुई पंचायत,


➡उन्नाव- जूता फैक्ट्री के मजदूरों का प्रदर्शन, वेतन न मिलने से मजदूर सड़क पर उतरे, कई मजदूरों की पूरी,कई की आधी सैलरी काटी, फैक्ट्री गेट पर इकट्ठा हुए मजदूर कर रहे प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ी, कुन्दन रोड पर यूरो फुटवियर फैक्ट्री का मामला,


➡ललितपुर- रास्ते में महिला ने बच्ची को जन्म दिया, इंदौर से पैदल ललितपुर आ रही थी महिला, घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में प्रसव हुआ, महिला ने बच्ची का नाम कोरोना कुमारी रखा, बार क्षेत्र बरखेड़ा  की रहने वाली है महिला,


➡गोरखपुर- आतंकी रियाज नायकू का समर्थक गिरफ्तार, समर्थन में ट्वीट करने वाला युवक गिरफ्तार, मुम्बई निवासी अहमद उस्मानी गिरफ्तार, अपनी मौसी के घर गोरखपुर आया था, बांसगांव पुलिस ने बभनौली से पकड़ा,


➡गोरखपुर- गोरखपुर पहुंचे मंत्री ब्रजेश पाठक, उपेंद्र दत्त शुक्ल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, बड़हलगंज में आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी, उपेंद्र दत्त शुक्ल BJP के दिग्गज नेता थे, ब्रजेश पाठक ने गोरखपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी,


➡हाथरस- शहर में मिले 10 और कोरोना पॉजिटिव, 10 कोरोना मरीजों में 4 बच्चे भी शामिल, 62 वर्षीय मरीज के संपर्क में आया परिवार, घर,परिवार के 24 लोगों का हुआ था टेस्ट, सीएमओ ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की,


➡लखीमपुर खीरी- सोशल मीडिया पर मजदूरों ने लगाई गुहार, महाराष्ट्र के रत्नागिरी में फंसे 250 मजदूर, 50 मजदूर निघासन इलाके के भी फंसे हैं, मजदूरी ना मिलने से भी परेशानियां बढ़ी,


➡उन्नाव- विशेष श्रमिक ट्रेन अमृतसर से पहुंची उन्नाव, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंची ट्रेन, गोरखपुर समेत कई जिलों के मजदूर पहुंचे उन्नाव, 1200 से अधिक मजदूर ट्रेन से पहुंचे उन्नाव,


➡गोरखपुर- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रक में सवार 2 की मौत,7 लोग घायल, हैदराबाद से आ रहे मजदूर ट्रक में बैठे थे, सहजनवां क्षेत्र के कसरवल का मामला,


➡हरदोई- अहमदाबाद से आया कोरोना संदिग्ध का शव, सरसई बॉर्डर पर पुलिस ने शव वाहन रोका, पांचालघाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी की, एम्बुलेंस को सैनिटाइज किया गया,


➡गोरखपुर- 50 साल की व्यक्ति की हत्या से सनसनी, बगीचे में मिली 50 साल के व्यक्ति की लाश, ईंट से कुचलकर हत्या,चेहरे पर चोट के निशान, खजनी क्षेत्र के छपिया गांव का मामला,


➡बलिया- पुलिस से हाथापाई कर बदमाश भागा, बदमाश ने पुलिसवालों को घायल किया, पुलिस ने ना मेडिकल कराया,ना केस दर्ज कराया, बलिया के सिकंदरपुर थाने का है मामला,


➡बाराबंकी में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस, सुल्तानपुर के एल-1 अस्पताल भेजा गया, मरीजों का गांव सील,हॉटस्पॉट घोषित किया, DM आदर्श सिंह ने केस मिलने की पुष्टि की,


➡गोंडा में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस, एक साथ मिले 5 नए कोरोना के मरीज, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 18, दिल्ली,मुंबई से आए बताए जा रहे मरीज, सभी मरीजों को किया गया था क्वारेंटाइन,


➡बिजनौर में एक और कोरोना पॉजिटिव केस, CMO ने कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की, बिजनौर के चांदपुर इलाके में मिला नया केस,


➡अमरोहा- तेज आंधी व बारिश से बर्बाद हुई फसलें, किसानों पर आफत बनकर बरसी बारिश, आम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान,


➡बलिया में मिला कोरोना पॉजिटिव केस, 48 दिन बाद मिला कोरोना पॉजिटिव केस, जौनपुर से आने पर क्वारेंटाइन किया गया था,


➡लखीमपुर खीरी- बाघ ने मवेशी को बनाया निवाला, बाघ के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, तिकुनिया के चौगुरजी गांव का मामला,


➡झांसी में कोरोना का एक नया केस, अबतक झांसी में कोरोना के 26 केस, झांसी में अबतक 2 लोगों की मौत,


➡दिल्ली- देश में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही, देश में 63 हजार के करीब पहुंच गई है, देश में कुल 2109 लोगों की हो चुकी मौत, देश में अब तक 19358 मरीज ठीक हुए हैं,


➡दिल्ली- आज पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, 3 बजे सभी सीएम से बात करेंगे पीएम, कोरोना संकट पर 5वीं बार सीएम से बात,


➡लखनऊ- लखनऊ डीएम ने कोरोना जांच की रिपोर्ट दी, कल लखनऊ में कोरोना के 5 मरीज मिले, लखनऊ में कुल 257 कोरोना के मरीज, अबतक कोरोना से एक की मौत हुई है-DM, लखनऊ में हॉटस्पॉट के 11 इलाके हैं-डीएम,


➡लखनऊ- आगरा के सीएमओ को हटाया गया, सरकार ने मुकेश कुमार वत्य को हटाया, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से नाराज, डॉ. आरसी पांडेय नए CMO बनाए गए, आगरा में ही विशेष कार्याधिकारी बनाया गया था,


➡लखनऊ- आगरा AD एके मित्त भी शंट किए गए, सीएमओ के साथ-साथ एके मित्त भी शंट, AD चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण थे, डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह को नया चार्ज, AD चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण बने,


➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब, मेदांता हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, पेट दर्द की शिकायत पर कराया गया भर्ती,


➡मेरठ- जिले में कल कोरोना के 15 नए केस, 1 मरीज की मेडिकल कॉलेज में मौत, रविन्द्रपुरी में कोरोना के 5 नए मरीज, शाहपीर गेट में 8 नए कोरोना मरीज, शताब्दीनगर में कोरोना का 1 केस मिला, कोविड अस्पताल का गार्ड कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 246, जिले में अब तक कोरोना से 14 मौत हुई, ACMO डॉ विश्वास चौधरी ने की पुष्टि,


➡मेरठ- राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने लिखा पत्र, कोरोना प्रकोप के बीच सीएम को पत्र लिखा, मेरठ में कोरोना के प्रकोप के बीच पत्र लिखा, आगरा मेयर के बाद,सांसद ने उठाये सवाल, मेरठ में स्वास्थ्य सेवायें लचर-कांता कर्दम, मेरठ मेडिकल में भारी अव्यवस्था-कांता कर्दम, मेरठ में दारू की दुकानें बंद होनी चाहिये-MP,


➡मेरठ- कोरोना वायरस का मेरठ में कम्युनिटी संक्रमण, बिगड़ते हालात पर सख्त हुई राज्य सरकार, प्रमुख सचिव टी वेंकटेश आज पहुंचेंगे मेरठ, IG PTC लक्ष्मी सिंह करेंगी व्यवस्था निगरानी, मंडियों में अफसरों की ढील से बिगड़े हालात, सुबह 6 से 2 बजे तक घर-घर बिकी शहर में सब्जी,


➡संभल- संभल में कोरोना पीड़ित अस्पताल में मौत, जिले में अब तक कोरोना से दूसरी मौत, 60 वर्षीय बुजुर्ग की मेरठ हॉस्पिटल में मौत, ब्रेन हेमरेज को लेकर किया गया था भर्ती, ईसापुर गांव के सुनबारी का मामला, सीएमओ डॉ अमिता सिंह ने की पुष्टि,


➡रामपुर- जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 33 हुई, कोरोना के 3 नए केस मिलने से डीएम सख्त, अब लॉकडाउन में नहीं दी जाएगी छूट-DM, होम डिलीवरी पर रहेगा पूरा फोकस-DM,


➡बाराबंकी- बाराबंकी में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट आने पर हुई पुष्टि, जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने की पुष्टि,


➡औरैया- जिले में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले, तीनों लोग अहमदाबाद से औरैया लौटे थे, औरैया जिलाधिकारी ने की पुष्टि,


➡बुलंदशहर- जिले में 4 और नए कोरोना पॉजीटिव मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 74 हुई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि,


➡शामली- एक और नया कोरोना का केस मिला, कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 23, फल व्यापारी का मुनीम कोरोना पॉजिटिव,


➡आगरा- आगरा में कोरोना के 9 नए मरीज मिले, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 752, आगरा जिलाधिकारी ने दी जानकारी,


➡अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से 225 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा एयर इंडिया का स्पेशल विमान,


➡अमेरिका में कोरोना से 24 घंटे में 776 लोगों की मौत, अब तक 79,522 की गई जान,


➡केरल में प्रवासी मजदूरों ने पुलिस पर किया पथराव, 2 पुलिसकर्मी हुए घायल,


➡कोरोना से निपटने को CM योगी ने सीनियर अधिकारियों को सौंपी आगरा, मेरठ और कानपुर की कमान,


➡दुनियाभर में कोरोना वायरस से हाहाकार, मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 81 के पार पहुंचा,


➡फिलीपींस के मनीला से 1387 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई पहुंचा,


➡गाजी हैदर को हिज्बुल का नया कमांडर बनाने पर बोली भारतीय सेना- कितने गाजी आए, कितने गाजी गए,


➡कोरोना वायरस के संकट के बीच UGC ने विश्वविद्यालयों से स्टूडेंट्स के लिए ग्रीवांस सेल बनाने को कहा,


➡मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द की शिकायत के बाद फिर मेदांता में कराया गया भर्ती,


➡चीन के वुहान शहर में एक महीने बाद आया कोरोना वायरस का पहला मामला,


➡जम्मू कश्मीर में 4G इंटरनेट बहाली की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देगा,


➡उत्तर प्रदेश में 102 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित,


➡महाराष्ट्र में 1278 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, 53 और मौतें,


➡पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती,


➡गुजरात: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 398 नए मामले, 21 की मौत, 454 डिस्चार्ज,


➡हरियाणा: NSG में मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस,


➡दिल्ली: कोर्ट ने प्रकाश जारवाल को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा,


➡मध्य प्रदेश में 157 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि, 4 और मौतें,


➡महाराष्ट्र में निर्विरोध होगा विधान परिषद चुनाव, कांग्रेस हटाएगी उम्मीदवार: संजय राउत,


➡बीएसएफ के 18 और जवान कोरोना संक्रमित,


➡उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि,


➡भारतीय रेलवे की 12 मई से यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से धीरे-धीरे शुरू करने की योजना,


➡दिल्ली: सुल्तानपुरी थाने के 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव,


➡कोविड-19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए स्वदेशी किट सफलतापूर्वक तैयार: हर्षवर्धन,


➡तेलंगाना में 33 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि,


➡मुंबई के आर्थर रोड जेल में 81 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि ।