खुर्जा पुलिस-प्रशासन की अनूठी पहल


बुलन्दशहर : खुर्जा विगत दिनों जनपद के समस्त थानों में उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसकी सूची क्षेत्रानुसार थानों पर सुरक्षित रखी गई है, कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी में उत्पन्न हुई  परिस्थितियों में उक्त सूची का खुर्जा पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयोग करते हुए वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को स्वयं पूंछ कर तथा उनके निराकरण व फीडबैक की बुलंदशहर थाना खुर्जा नगर की चौकी शफाखाना से एक अनूठी पहल की गई है जिसके अन्तर्गत एनआरसी कॉलेज खुर्जा के वॉलिंटियर्स द्वारा चौकी शफाखाना से सूची में दिए गए सीनियर सिटीजन के मोबाइल नम्बर पर समय-समय पर वार्ता कर उनकी समस्याओं जैसे-दवाई भोजन, स्वास्थ्य सम्बन्धी आदि के विषय में जानकारी की जाती है तथा पुलिस-प्रशासन द्वारा यथासंभव समाधान किया जाता है इसी क्रम में बुलन्दशहर थाना खुर्जा नगर की चौकी शफाखाना क्षेत्र मौ0 पीली कोठी निवासी चेतन प्रकाश मोबाइल 9457169680 द्वारा बताया गया कि मौ0 पीली कोठी में सैनिटाइज कराने की आवश्यकता है उक्त सूचना पर खुर्जा पुलिस-प्रशासन द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौ0 पीली कोठी में फायर ब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाइज कराया गया खुर्जा पुलिस-प्रशासन की इस अनूठी पहल की आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।