कुछ दिन पूर्व मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत


बुलन्दशहर : एक सप्ताह पूर्व गंदी नाली की कीचड़ को लेकर लाठी डंडे के हमले में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान दिल्ली में मृत्यु हो गई है, मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है मृतक के भाई ने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी है पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश देने में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र राम भरोसे द्वारा थाना रामघाट में लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार ग्राम धारकपुर में 24 अप्रैल को नाली की गंदी कीचड़ को गांव के सफाई कर्मी द्वारा मृतक के घर के सामने रास्ते में कीचड़ डाल दिया गया था सफाई कर्मी द्वारा पूछे जाने पर उसने बताया कि यहां पर कीचड़ को सुनील पुत्र शिशुपाल निवासी धारकपुर ने डलवाया है इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में इतना झगड़ा बढ़ गया और सुनील कुमार पुत्र शीशुपाल सिंह व उसकी पत्नी राजधानी ने गाली गलौज देते हुए मृतक के परिजनों पर लाठी डंडा रोड से हमला बोल दिया था जिसमें बीस वर्षीय विशनू व शीतल पुत्र रामभरो से गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिसकी 112 नम्बर पी.आर.बी. को सूचना दी गई थी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को कसेर कलां अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां से अलीगढ़ मेडिकल में रेफर किया गया जिसमें बीस वर्षीय विशनू की ज्यादा हालत खराब होने के कारण दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया था जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली में मृत्यु हो गई है मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, मृतक के भाई राजेश पुत्र रामभरोसे ने सुनील पुत्र शिशुपाल व राजरानी पत्नी सुनील कुमार के खिलाफ थाना रामघाट में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है रामघाट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा, व एसआई पूरन सिंह, ने मृतक के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई जगह दबिश दी गई है इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा, ने बताया कि मृतक के अभियुक्तों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।