लॉक डाउन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौशाला में भूसा दान किया

 गौशाला में अपने खेत का हरा चारा भी दान करेंगे अंकित व दीपांशु गुर्जर


बुलन्दशहर :गुलावठी नगर के अनाज मंडी स्थित गौशाला में रह रहे गौवंशों के चारे के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भूसा दान किया है देश में लॉक डाउन लगने के कारण देश के मजदूर वर्ग का  हर व्यक्ति बेरोजगार हो गया है जिसके कारण अब जमा पूंजी खत्म होने के बाद जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह सहयोग करते हुए लोगों को राशन बांटकर मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है लॉक डाउन के दृष्टिगत गुलावठी क्षेत्र के ग्राम बरमंदपुर निवासी अंकित बिधूड़ी और गांव अट्टा प्रधान दीपांशु गुर्जर, ने अपने तीन बीघे खेत से गेहूं निकालकर भूसा गौशाला में दान दिया है दीपांशु गुर्जर, का कहना है कि गौशाला के अलावा कहीं भी बेसहारा पशुओं के लिए चारे और भोजन की कोई कमी ना हो इसके लिए हमारे द्वारा हर प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं बजरंग दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता और बुलन्दशहर जिला संयोजक आदेश चौहान, ने कहा कि हम हर दशा में पशुओं और बेसहारा लोगों के लिए आवश्यकता अनुसार सभी तरह के इंतजाम करने में लगे हुए हैं यदि लॉक डाउन के चलते सरकार द्वारा किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाती है तो हमारे द्वारा किया जा रहा यह कार्य निरंतर जारी रहेगा अंकित, और दीपांशु गुर्जर, ने कहा है कि फिलहाल परिस्थितियों के अनुसार उन्होंने अपने खेत का भूसा दान किया है जल्द ही वह गौशाला में हरे चारे के लिए भी अपने खेत से हरा चारा पहुंचाएंगे ।