नोएडा में 180 औद्योगिक इकाइयों को संचालन का आदेश

 नोएडा : पूरा भारत कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन है। इसी बीच नोएडा में जिला प्रशासन ने जरूरी सेवाओं को दोबारा से शुरू करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत 180 औद्योगिक इकाइयों को संचालित होने का आदेश जारी किया गया है।


 
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बुधवार को बताया कि नोएडा अथॉरिटी के औद्योगिक विभाग में करीब 1800 औद्योगिक इकाइयों ने मंगलवार तक संचालन के लिए आवेदन किया था। जिसमें से 180 इकाइयों अनुमति दे दी गई है। 120 इकाइयों के आवेदन को अस्वीकार भी किया गया है। बाकी बचे हुए आवेदनों को अभी एनओसी देने के लिए गाइडलाइन के अनुसार चेक किया जा रहा है।