नोएडा : 11 मई 2020 को शिव मंदिर सलारपुर सैक्टर 81 मेट्रो स्टेशन पर चल रहे निरंतर भंडारे ने पूरे किए "45" दिन सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठ कर 1500 जरूरतमंदों ने रोज की तरह हलवा पूरी सब्जी से किया भरपेट भोजन अशोक भाटी भाकियू नेता ने कहा संकट की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति टीवी फ्रिज मोबाइल कार लेने नहीं दौड़ा, दौडा तो अन्न लेने वहीं अन्न जो किसान उगाता है वही किसान जो तथाकथित लोगों की निगाह में गाँव वाला गरीबी गोबर वाला गवांर है श्री भाटी ने बताया शासन प्रशासन या किसी भी संस्था से नहीं ली कोई मदद बोले जब तक है अन्नदाता कोई नहीं सोएगा भूखा जय जवान-जय किसान आज सेवा में मौजूद रहे उमेश चंद्र भाटी सिंहराज गुर्जर कृष्ण भाटी धर्मेंद्र भाटी धर्मेंद्र भड़ाना डेन भड़ाना अनिल पत्रकार गौरव भाटी योगेश बैंसला बादल बसोया सुनील यादव रंगील ठाकुर वरुण कुमार झा मनीष मोहित संजय रघुराज सत्यम शिवम सुंदरम आदि ।
नोएडा सलारपुर में निरंतर चल रहे भंडारे ने पूरे किए "45" दिन