नोएडा : सलारपुर सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन शिव मंदिर पर 48 दिन से लगातार टिकैत रसोई का संचालन किया जा रहा है जिसमें कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रवासी मजदूरों को बैठा कर खाना खिलाया जाता है और उनका पेट भरते हैं जिसमें रोज 1200 से 1500 लोग खाना खाते हैं 15 मई 2020 को टिकैत रसोई के 49 बे दिन रसोई शुरू करने से पहले किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी अशोक भाटी भाकियू नेता ने बताया जिले के सभी कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद प्रातः 9 बजे हवन पुष्प अर्पित कर शुरू होगा भंडारा आज सेवादार के रुप में मौजूद रहे उमेश चंद्र भाटी सिंहराज गुर्जर कृष्ण भाटी धर्मेंद्र भाटी योगेश भाटी धर्मेंद्र भड़ाना डेन भड़ाना अनिल पत्रकार गौरव भाटी योगेश बैंसला बादल बसोया सुनील यादव रंगील ठाकुर वरुण कुमार झा मनीष मोहित सत्यम शिवम सुंदरम संजय आदि ।
नोएडा टिकैत रसोई को आज हुए 48 दिन पुरे