बुलन्दशहर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जानकारी में आया कि थाना अनूपशहर पर नियुक्त उ0नि0 गंगा सिंह द्वारा नन्दू पुत्र राम औतार सिंह निवासी अनीवास थाना अनूपशहर, बुलन्दशहर को थाना पर बुलाकर जिसका सुधीर पुत्र मानक चन्द के साथ जो अनुसूचित जाति का है और नन्दू से विवाद चल रहा था के प्रकरण में उ0नि0 गंगा सिंह द्वारा नन्दू के साथ मारपीट कर समझौता कराए जाने का प्रयास किया गया उक्त प्रकरण का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए उ0नि0 गंगा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया है प्रकरण की प्रारंभिक जाँच क्षेत्राधिकारी शिकारपुर के सुपुर्द की गयी है ।