राशन डीलर की मनमानी से उपभोक्ता परेशान डीएम को पीड़ित ने फोन पर सुनाया अपना दुखड़ा

 राशन डीलर गरीबों के हक पर डाल रहा डाका पीड़ित ने अधिकारियों से की शिकायत


बुलन्दशहर : स्याना तहसील क्षेत्र में राशन डीलर अपनी मनमानी से कर रहे राशन वितरण विरोध करने पर राशन कार्ड धारकों के साथ करते हैं बदतमीजी स्याना में राशन डीलर श्यामवती देवी, और उसके बेटे हो रहे हैं अपनी मनमानी पर उतारू यह बात जब सामने आई जब राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड को लेकर राशन डीलर श्यामवती देवी, की दुकान पर पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि उसके राशन कार्ड में 6 यूनिट हैं लेकिन राशन डीलर ने तीन यूनिट कटवा दी वहीं दूसरे राशन कार्ड धारक को सात यूनिट पर मात्र तीन यूनिट का दे रहा है काफी समय से राशन अब तीन यूनिट राशन कार्ड में है लेकिन दस किलो राशन देता है अगर गरीब लोग इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ बदतमीजी पर उतारू हो जाते हैं कार्ड धारक पहुंचा किसी और राशन डीलर की दुकान पर राशन लेने वहां पर मिला पूरा राशन अब दे रहा है राशन डीलर का बेटा दूसरे राशन डीलर के यहां से ही राशन लेने की धमकी यही मामला पीड़ित के साथ डेढ़ साल से चला आ रहा है आज पीड़ित ने परेशान होकर डीएम साहब के नम्बर पर सुनाई अपनी दुख भरी पीड़ा डीएम साहब के नम्बर पर पीड़ित को दिया गया कंट्रोल रूम नंबर पीड़ित पन्नालाल एवं धन प्रताप ने कंट्रोल रूम नम्बर पर भी कराई अपनी शिकायत दर्ज अब देखना यह है दबंग राशन डीलर श्यामवती देवी और उसके बेटों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है या राशन डीलर ऐसे ही अपनी मनमानी पर उतारू होते रहेंगे ।