सलेमपुर पुलिस की सूझबूझ एवं त्वरित कार्यवाही से बची ट्रक चालक की जान


शिकारपुर : सलेमपुर एक ट्रक HR-47C-9749 जो दिल्ली से हरदोई जा रहा था जिसमे प्लास्टिक दाना भरा था तथा दूसरा ट्रक UP-74T-0623 हरदोई से आ रहा था जिसमें आटा भरा था थाना सलेमपुर क्षेत्र ग्राम धतूरी के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गई इस सूचना पर तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सलेमपुर दलवीर सिंह, मय पुलिस टीम व पीआरवी-2127 मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक नं0-UP-74T-0623 का चालक व हैल्पर फरार हो गए तथा दूसरे ट्रक नं0- HR-47C-9749 का चालक राकेश पुत्र विनोद निवासी गंगापुर जनपद सुल्तानपुर, ट्रक में फंसा हुआ था सलेमपुर थाना प्रभारी एवं पीआरवी कर्मचारियों द्वारा सूझबूझ एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रक चालक को सकुशल बहार निकाला गया चालक को बाहर निकालते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई सलेमपुर थाना प्रभारी द्वारा  फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके पर बुलाकर दोनों ट्रकों की आग बुझाई गई जनपद पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य की प्रत्यक्षदर्शी आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है पुलिस टीम में सलेमपुर थाना प्रभारी दलवीर सिंह, उ0नि0 राजकुमार गौर, का0 अंकित मलिक, का0 राजकुमार कां00प्रवीण कुमार0थाना सलेमपुर,पीआरवी  2127 पर नियुक्त का0 संदीप,का0 गौरव तालान, हो0गा0 सोनू कुमार मौजूद रहे ।