सड़क को नियमानुसार एस्टीमेट के मुताबिक बनाने की उठाई मांग
बुलन्दशहर : 171 करोड़ की लागत से विश्व बैंक खंड लोक निर्माण विभाग अलीगढ़ द्वारा निर्माण कराई जा रही जटवाई बाया अनूपशहर डिबाई जिसके घटिया निर्माण को लेकर जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ज्ञानेंद्र सिंह राघव, ने पूर्व व वर्तमान में भी लॉक डाउन के बीच पुन : शुरू हुए जटवाई पर फाइनल सरफेस के काम में मुख्य अभियंता विश्व बैंक लोनिवि लखनऊ व जिलाधिकारी बुलंदशहर से सड़क के चौड़ीकरण में डब्ल्यूएम घटिया डीबीएम कुछ स्थानों पर धंस जाने व सड़क के बीच पडने वाले पुल-पुलियाओं तकनीकी व मानक विहीन सहित अन्य तकनीकी खराबी की शिकायत करते हुए डीपीआर व स्टीमेट में लिंक रोड़ों को 25 मीटर तक दोनों तरफ बनाए जाने के स्थान पर एटलस कंपनी द्वारा नाममात्र को 10 से 15 मीटर तक बनाने तथा घटिया सड़क निर्माण तथा सड़क में अनड्यूलेशन सहित शिकायत कर फाइनल होने से पहले उन्हें जांच कराकर तथा पूर्व में रोके गए भुगतान पर प्रभावी रोक लगाते हुए जांच की मांग कर भ्रष्टाचार के गठजोड़ व आरोपों की जांच कराने व डिबाई-अनूपशहर-जटवाई से सड़क को नियमानुसार एस्टीमेट के मुताबिक बनाने की मांग की ।