शिकायत के बाद कोटेदार की दुकान जप्त खाद्यान्न स्टॉक में मिली गड़बड़ी

"कोटेदार की दुकान में स्टॉक रजिस्टर में दर्ज ब्यौरा से 6 कट्टे चावल अधिक तथा गेहूं की मात्रा कम मिलने पर की गयी कार्रवाई, 


बुलन्दशहर : गुलावठी के एक कोटेदार पर लोगों द्वारा राशन कम देने के आरोप लगाये जाने की शिकायत मिलने पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने प्राथमिक जाँच कर कोटेदार की दुकान जप्त करते हुए दूसरे कोटेदार को खाद्यान्न वितरण करने के आदेश दिए हैं गुलावठी के मौहल्ला रामनगर में राजबाला देवी पत्नी ओमकार के नाम पर राशन के कोटे की दुकान है प्रदीप, शबाना, आदि समेत कई अनेकों लोगों ने वार्ड सभासद से कोटेदार द्वारा उन्हें राशन कम देने का आरोप लगाकर कोटेदार की शिकायत की थी मामले की शिकायत वार्ड नम्बर 13 से सभासद लक्ष्मी देवी, के पुत्र लोकेश, ने नगर पालिका के कर्मचारियों को जानकारी देकर वहां की स्थिति जांची तो कुछ गड़बड़ झाला मिला जिसके बाद सभासद पुत्र लोकेश, ने मामले की जानकारी देकर सप्लाई इंस्पेक्टर को मौके पर बुला लिया और फिर बारीकी से जाँच पड़ताल की तो कोटेदार की दुकान में कुछ चावल के कट्टे स्टॉक रजिस्टर में दर्ज ब्यौरा से ज्यादा थे और कुछ गेहूं की मात्रा कम मिली इसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर सुधांशु, ने वार्ड के लोगों से राशन देने के बारे में जानकारी ली और उनके ब्यान दर्ज किये लोगों ने भी कोटरदार पर प्रति यूनिट के हिसाब से राशन कम देने का आरोप लगाया सप्लाई इंस्पेक्टर सुधांशु, ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक जांच में  गड़बड़ी मिलने पर कोटेदार के यहां से शेष स्टॉक खाद्यान्न और दुकान को जप्त करके निकटवर्ती कोटेदार अनिल भारद्वाज, को खाद्यान्न वितरण करने के आदेश दिए हैं पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है खबर लिखे जाने तक भेजी नहीं गई ।