मध्यप्रदेश : शिवसेना पवन सोलंकी ने बताया मध्यप्रदेश के कई जिलों में निस्वार्थ भाव से अपनी भूमिका निभाई साथ ही साथ लोगों का दुःख समझा पवन जैन ने कहीं जिलों मैं एसएसपी की भूमिका निभाई तो कहीं आईजी की इसी तरह अपनी सेवा देते रहें और आज महानिदेशक बन गए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है की निस्वार्थ भाव से काम करने वाले पुलिस ऑफिसर पवन जैन जैसा पुलिस ऑफिसर हर राज्य को मिले,
पवन जैन के अच्छे काम को देखते हुए सरकार ने उन्हें महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा कि जो लोगों का दुःख खुद का दुःख समझ के चलता है वो है पुलिस दिन रात ड्यूटी करती है जब जनता बेफिक्र होकर सोती है पुलिस हर संभव प्रयास करती है जनता के लिए अपना परिवार छोड़ के दूसरे जिलों में अपनी ड्यूटी निभाती है पुलिस ।