स्वाट टीम व कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गौकशी की घटना में फरार चल रहे बीस हजार के दो इनामी बदमाश किये गिरफ्तार


बुलन्दशहर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव, के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र कुमार मिश्र, के निकट पर्यवेक्षण मे विगत रात्रि में प्रभारी स्वाट दीक्षित कुमार त्यागी, मय टीम के तलाश वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर होकर कोतवाली देहात क्षेत्र ताजपुर तिराहे पर पहुंचे तो व0उ0नि0 कोतवाली देहात श्यौपाल सिंह, मय टीम के साथ चैकिंग करते हुए मिले उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि करीब दो माह पूर्व नगर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना में फरार दो अभियुक्त जिन पर पुरस्कार घोषित है पुन : गौकशी की घटना के उद्देश्य से बुलन्दशहर की तरफ से ग्राम कुडवल बनारस होते हुए ग्राम अकबरपुर जंगल की ओर जायेगे इस सूचना पर दोनो पुलिस टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम अकबरपुर के सामने स्थित बम्बे की पटरी पर पहुंची और अभियुक्तों के आने का इन्तजार करने लगे कुछ समय बाद दोनो अभियुक्त ग्राम कुडवल बनारस वाले रास्ते की तरफ बम्बे की पटरी से आते दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर दोनो अभियुक्तों को अवैध अस्लाह एवं गौकशी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता तौसीफ पुत्र इदरीश निवासी मौ0 कसाईवाड़ा फर्रासान वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, वारिस पुत्र इदरीश निवासी मौ0 कसाईवाड़ा फर्रासान वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, बरामदगी दो तंमचे 315 बोर मय चार जिन्दा कारतूस तीन नाजायज छुरी एक राॅड लोहे की एक गंडासा गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौतस्कर है जो पूर्व में भी गौकशी एवं अन्य मामलों मे जेल जा चुके है अभियुक्तों द्वारा अपने मौहल्ले के साथी अरशद पुत्र सगीर के साथ मिलकर दिनांक 07.03.2020 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र काली नदी के पास गौकशी की घटना कारित की गयी थी मौके से थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अरशद को गिरफ्तार करते हुए एक सैन्ट्रो कार व गौमांश बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-286/20 धारा 3/5क/8 गौवध निवारण अधि0 पंजीकृत है इस अभियोग में दोनों अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा 20,000-20,000 रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत है अभियुक्त तौसीफ का आपराधिक इतिहास मुअसं-862/16 धारा 379,506 भादवि व 3/5/8 गौवध अधि0 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, मुअसं-1265/16 धारा 307,506,435 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, मुअसं-02/17 धारा 147,148,149,307 भादवि व 7 क्रि0लाॅ0 एक्ट थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, मुअसं-495/18 धारा 290 भादवि व 3/5/8 गौवध अधि0 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, मुअसं-286/20 धारा 3/5क/8 गौवध निवारण अधि0 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, मुअसं-352/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर, मुअसं-353/20 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर, अभियुक्त वारिस का आपराधिक इतिहास मुअसं-02/17 धारा 147,148,149,307 भादवि व 7 क्रि0लाॅ0 एक्ट थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, मुअसं-286/20 धारा 3/5क/8 गौवध निवारण अधि0 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर, मुअसं-354/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर, मुअसं-355/20 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-352 व 354/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व मुअसं-353 व 355/20 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।