पीड़ित न्याय के लिये पहुँचा एसएसपी के दरबार में लगाई न्याय की गुहार
बुलन्दशहर : जहांगीराबाद क्षेत्र में गांव लोहरा में चार मई 2020 को प्रदीप कुमार को कुछ दबंग लोगों ने लाठी डंडों से पीटा तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित कहते हुए जान से मारने की दी धमकी प्रदीप कुमार ने बताया कि चार मई 2020 को वह अपने भाई कुलदीप और माता प्रेमवती के साथ अपने खेतों पर पानी लगाने जा रहा था वहां पर पहले से ही मौजूद दबंग लोगों ने मिलकर मुझे और मेरे भाई और माता जी के साथ लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दी लेकिन थाना इंचार्ज और चौकी इंचार्ज 11 मील नवीन ने पीड़ित की रिपोर्ट न लिखकर उल्टा पीड़ित को ही हवालात में बंद कर दिया और पीड़ित के साथ अमानवीय बर्ताव करते हुए बेरहमी से पिटाई की इसके बाद आठ मई 2020 को अपने भाई के साथ रात्रि लगभग 11:00 बजे
अपने खेत पर मक्का की देखभाल कर रहा था कि अचानक गांव के ही एक दबंग युवक साथ कुछ अज्ञात लोग एक गाड़ी में आ गए और उन्होंने मुझे और मेरे भाई को घेर लिया उन्होंने मेरे भाई कुलदीप को जान से मारने की कोशिश की और सभी ने हम दोनों के साथ हथियारों के बल पर मारपीट की रात्रि में ही पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी शोर मचाने पर सारा गांव में एकत्र हो गया था पुलिस भी मौके पर आ गई लेकिन अभी तक पीड़ित की न तो कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और न ही कोई मेडिकल कराया गया है आरोपी राजनैतिक प्रभाव शाली व्यक्ति हैं जिनसे भविष्य में जान माल का खतरा बना हुआ है इस मामले में पीड़ित ने एसएसपी के दरबार न्याय की गुहार लगाई साथ ही अपराधियों के खिलाफ शीघ्र मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है ।