उन्नाव, बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति की कार्यवाही की जायेगी

 जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाये या बीमा कम्पनी से आच्छादित नहीं है वह अपना प्रार्थना-पत्र शीघ्र जमा करें


उन्नाव : 06 मई 2020 (सू0वि0) जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि जनपद में बेमौसम बारिश और ओला की वजह से देर से बोई गयी कुछ किसानों की गेंहूॅ की फसल जिसपर कटाई के बाद मड़ाई का कार्य नहीं किया गया, प्रभावित हुयी है। किसानों द्वारा खेत में फसल की कटाई के बाद मड़ाई का कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। वर्षा होने और ओला गिरने से उनकी फसल खराब हो गयी है।
इस पर उप कृषि निदेशक, डा0 नन्द किशोर ने बताया कि जनपद में विकास खण्ड सफीपुर, सि0सिरोसी, फतेहपुर चैरासी, हसनगंज से कुल 17 किसानों ने अवगत कराया है, कि उनके द्वारा खेत में फसल की कटाई के बाद मड़ाई का कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। वर्षा होने और ओला गिरने से उनकी फसल खराब हो गयी है।
उप कृषि निदेशक ने स्वयं विकास खण्ड सि0सिरोसी के ग्राम लालूपुर में निरीक्षण किया। अन्य ग्रामों में भी कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं इफको टोक्यो बीमा कम्पनी के कर्मियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है , जिसे दिनंाक 07 मई 2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिन किसानाें के किसान क्रेडिट कार्ड बने हुये है और उनकी धनराशि बैंक द्वारा बीमा कम्पनी को भेजी गयी है उनके सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर क्षतिपूर्ति की कार्यवाही इफको कम्पनी द्वारा की जायेगी। ऐसे किसान जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवायें है या बीमा कम्पनी से आच्छादित नहीं है वह किसान अपना प्रार्थना-पत्र सम्बन्धित तहसील में उप जिलाधिकारी के यहाँ शीघ्र जमा करें, जिससे उनके सम्बन्ध में राजस्व विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार किसानों कीे सहायता की जायेगी। किसान भाई उपरोक्त के सन्दर्भ में इफको टोक्यो बीमा के जिला प्रबन्धक के मोबाइल नम्बर 9984579575 पर एवं जिला कृषि अधिकारी उन्नाव के मोबाइल नम्बर 9450627123 पर सम्पर्क कर सकते है। किसान अपने विकास खण्ड के प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार से भी सम्पर्क कर यथोचित जानकारी प्राप्त कर अपना प्रार्थना-पत्र जमा कर सकते है। प्रार्थना-पत्र देने वाले किसानों में सफीपुर के किसान श्रीमती जमुना देवी , फतेहपुर चैरासी के भईयालाल, सि0सिरोसी के सुर्जन सिंह, हसनगंज के शिवाकान्त आदि किसानों ने प्रार्थना पत्र भी दिये।


( जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव )